पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में लगातार हो रही भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बरसात और बाढ़ की वजह से यहां अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है. साहकर नगर में मूसलाधार बारिश से एक दीवार ढह गई. इस हादसे में पांच लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई. मृतकों में एक लड़के और दो महिलाएं शामिल हैं.
Maharashtra: Five dead after a wall collapsed due to heavy rains in Sahakar Nagar, Pune. More details awaited.
— ANI (@ANI) September 25, 2019
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रशांत रानपिसे ने बताया कि बुधवार रात अर्नेश्वर क्षेत्र में दीवार गिरने से नौ साल के एक लड़के समेत पांच लोगों की मौत हो गई. भारी बारिश के बाद क्षेत्र में पानी भर गया था.
#UPDATE: Fire brigade officials recover one more body, near Sahakar Nagar in Pune. Death toll due to flood, caused by heavy rains in the region, rises to 7. https://t.co/dislf3istB
— ANI (@ANI) September 26, 2019
इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में साहकर नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला. जबकि सिंहगढ़ मार्ग पर पानी में बह गई कार से एक व्यक्ति का शव मिला है. फायर ब्रिगेड ने इनके शव घटनास्थल से पास से बरामद किये हैं.
बुधवार को पुणे और आसपास के क्षेत्रों के कई निचले इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए. इस प्राकृतिक आपदा की वजह से दर्जनों मवेशियों की भी मौत हो गई है. साथ ही 100 से ज्यादा वाहन बाढ़ में बह गए हैं.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नवल किशोर राम ने बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है.
Pained to know about the loss of lives in and around Pune due to heavy rains.
My deepest condolences to the families. We are providing all possible assistance needed.
State disaster management officials & control room in continuous touch with Pune collector and PMC.— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 26, 2019
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में बारिश और बाढ़ की वजह से 11 लोगों की हुई मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद दी जाएगी. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
Leave a Reply