पुणे में भारी बारिश से पानी—पानी हुआ पुणे, 11 लोगों की मौत, अब भी कई लापता

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में लगातार हो रही भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बरसात और बाढ़ की वजह से यहां अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई है. साहकर नगर में मूसलाधार बारिश से एक दीवार ढह गई. इस हादसे में पांच लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई. मृतकों में एक लड़के और दो महिलाएं शामिल हैं.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रशांत रानपिसे ने बताया कि बुधवार रात अर्नेश्वर क्षेत्र में दीवार गिरने से नौ साल के एक लड़के समेत पांच लोगों की मौत हो गई. भारी बारिश के बाद क्षेत्र में पानी भर गया था.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में साहकर नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला. जबकि सिंहगढ़ मार्ग पर पानी में बह गई कार से एक व्यक्ति का शव मिला है. फायर ब्रिगेड ने इनके शव घटनास्थल से पास से बरामद किये हैं.

बुधवार को पुणे और आसपास के क्षेत्रों के कई निचले इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए. इस प्राकृतिक आपदा की वजह से दर्जनों मवेशियों की भी मौत हो गई है. साथ ही 100 से ज्यादा वाहन बाढ़ में बह गए हैं.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर नवल किशोर राम ने बारिश और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में बारिश और बाढ़ की वजह से 11 लोगों की हुई मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद दी जाएगी. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*