पंजाब चुनाव: केजरीवाल का पीएम मोदी और राहुल गांधी पर पलटवार, कहा—मैं इतना बड़ा आतंकी हूं तो ….

चंडीगढ़। पंजाब में वोटिंग से पहले आप संयोजक अरविंद केजरीवाल गंभीर आरोपों से घिर गए हैं। चर्चित कवि कुमार विश्वास के दावों के बाद कांग्रेस-भाजपा चाेतरफा हमला बोल रही है। दो दिन बाद अब केजरीवाल ने भी तुप्पी तोड़ी है और पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं। फिर इन्होंने मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। उन्होंने सफाई में दिल्ली के अपने काम गिना डाले। उन्होंने ये भी कहा कि मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा। 10 साल से गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। केजरीवाल ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ये बातें कही हैं।

केजरीवाल से सवाल किया गया कि प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि झाड़ू वाले आतंकियों से मिल सकते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि ये लोग पिछले दो-चार दिन से कह रहे हैं कि केजरीवाल पिछले 10 साल से देश के दो टुकड़े करने की साजिश रच रहा है। दो टुकड़े करके केजरीवाल उनमें से एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बनना चाहता है। क्या देश के दो टुकड़े ऐसे ही हो जाएंगे। ये लोग बोल क्या रहे हैं। कह रहे हैं कि 10 साल से साजिश कर रहा है यह आदमी। मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। आपको पता था कि मैं 10 साल से साजिश कर रहा हूं तो इनमें से तीन साल तो कांग्रेस के थे। 7 साल मोदी जी के हैं। तो क्या इनकी एजेंसी सो रही थी।

ऐसा लगता है कि सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं। फिर इन्होंने मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा जो स्कूल बनवाता है। अस्पताल बनवाता है। लोगों को तीर्थयात्रा पर भेजता है। ऐसा आतंकवादी तो दुनिया में पैदा नहीं हुआ होगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक पहले हमें हराने को सारी पार्टियां एक हो गई हैं। मैं तो कॉन्फिडेंट हूं लेकिन इस गठजोड़ को देखकर नर्वस हूं। ये 70 साल से लूट रहे हैं और आम आदमी पार्टी की कट्टर ईमानदार सरकार होगी। हमारी सरकार बनी तो हम बदले की राजनीति नहीं करेंगे, माफिया खत्म करेंगे। जिसका नाम आएगा उस पर ऐक्शन लेंगे। हम काम करेंगे और एक-एक माफिया खत्म होंगे। इन माफिया के ऊपर सियासी हाथ हैं।

कांग्रेस को साढ़े चार साल तक नहीं पता चला कि उनका मुख्यमंत्री भाजपा से मिल गया है। चन्नीजी 111 दिन बड़े काम की बात कर रहे हैं, मैं तो गली-गली में जाकर कह रहा हूं कि मैं दिल्ली में बिजली, पानी अस्पताल दुरुस्त कर दिया, यहां पर भी करूंगा।
चन्नी साहब क्या कहते हैं कि भगवंत मान अनपढ़ है शराबी है, केजरीवाल काला है…। कोई काम नहीं गिनाता है। चुनाव के समय झूठ बोले जा रहे हैं। सुबह से शाम तक मुझे और भगवंत मान को गाली दे रहे हैं।
इसका मतलब है कि इनका गेम खत्म हो रहा है। इन्हें तकलीफ हो रही है और ये मान रहे हैं। पंजाब का भविष्य सुनहरा है।
पंजाब में यूपी-बिहार से आए लोग काम करते हैं लेकिन सीएम चन्नी ने कुछ ऐसा कह दिया पीएम से लेकर बिहार के सीएम को भी बोलना पड़ा।
गुरु नानक जी ने बोला था कि सब जन एक हैं। चन्नी साहब ने गंदी राजनीति के लिए गुरु जी का संदेश भी छोड़ दिया। पंजाब की जनता की सबसे बड़ी खासियत है कि कोई भी पार्टी यहां का भाईचारा खराब नहीं कर पाई। यहां सब धर्म के लोग एक ही थाली में खाना खाते हैं।
पंजाब प्राइड को क्या गेम बनाकर क्या एकजुट करने की कोशिश है। यहां तो हर धर्म के लोग गुरुद्वारे जाते हैं, ये पंजाबियत तो नहीं है। मैं इसे राजनीति के तौर पर नहीं देख रहा है। चन्नी साहब सीमा लांघ गए हैं इसका नुकसान क्या होगा यह जनता तय करेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*