मथुरा। कलियुग में भक्त अपने अपने हिसाब से अपने आराध्य प्रभु की सेवा पूजा और सिंगार करते हैं। इसके आये दिन नजारे तीन लोक से न्यारी ब्रजभूमि में देखने को मिल जाते हैं। कान्हा की जन्मभूमि के बाजारों में आराध्य बालकृष्ण को रिझाने के लिए तरह तरह के खेल खिलौने खरीद रहे हैं।
भी अपने आराध्य के मनोरंजन के इन सामानों की जमकर खरीददारी कर रहे हैं. ताकि क्रिकेट खेलने से मन भर जाए तो लड्डू गोपाल कैरम खेल सकें और कैरम से भी मन ऊबने लगे तो बैडमिंटन से अपना मन बहला सकें.
श्रावण भादों मास में देश विदेश से कृष्ण भक्त ब्रज के उन स्थलों के दर्शनों के लिए आते हैं जहां बालकृष्ण ने अपने बाल्यकाल में ब्रज गोपियों व ग्वालों के साथ लीलाएं की थीं। आजकल मथुरा-वृन्दावन के बाजारों में लड्डूगोपाल के श्रंगार में क्रिकेट, कैरम या फिर बैडमिंटन का सामान रखने के लिए खरीददारी करते देखे जा रहे हैं। क्योंकि भगवान को भावनात्मक सेवा करने के लिए बाजार में अब उनके खेलने के लिए क्रिकेट बैट, कैरम और बैडमिंटन आ गए हैं। सावन का महीना शुरू होते ही दुकानों पर ठाकुरजी के लिए खेल का सामान बिकने लगा है। हाल ही में हुए क्रिकेट विश्व कप के बाद अब बाजार में ठाकुरजी के खेलने के लिए क्रिकेट किट श्रद्धालुओं को खूब लुभा रही है। यहां के द्वारकाधीश क्षेत्र के बाजार में भगवान लड्डू गोपाल के लिए क्रिकेट, बैडमिंटन और कैरम जैसे गेम बाजार बिकने को रखे हुए नजर आ रहे हैं। जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। लोग जमकर अपने आराध्य के लिए इन सारी चीजों की खरीददारी कर रहे हैं जिससे कि केवल एक ही गेम खेलकर भगवान ऊबने ना लगे। लोग अपने आराध्य के गेम खेलने के लिए इन सारे खिलौनों की खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदार विष्णु दास अग्रवाल के अनुसार क्रिकेट किट में एक बैट-बॉल और विकेट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 60 रुपये से लेकर 300 रुपये तक के आइटम बाजार में उपलब्ध हैं । जिसको जैसा पसंद आता है वह अपने लड्डू गोपाल के लिए ले जा रहा है। 60 रुपये क्रिकेट किट की कीमत रखी गई है, 30 रुपये में बैडमिंटन और 50 रुपये में कैरम बोर्ड, के साथ 200 रुपये का रिक्शा और 300 रुपये से 600 रुपये तक फूल बंगला उपलब्ध है।
—————————————————————
Leave a Reply