लॉकडाउन: अजगर ने निगल गया पूरा हिरण, वायरल हो रहा वीडियो!

नई दिल्ली। लॉकडाउन के समय सोशल मीडिया पर इस समय एक अजगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उसने एक हिरण को बड़ी ही बेहरमी से निगल गया। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के दुधवा नेशनल पार्क का है। वैसे तो यह वीडियो पिछले साल का है लेकिन IFS अधिकारी परवीन कस्वान ने दो दिन पहले ही इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया जिसके बाद से ही ये एक बार फिर वायरल हो गया।

 

नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार बर्मीज अजगर पृथ्वी पर सबसे बड़े सांपों में से एक होते हैं. वे अपने शिकार को जब तक मर नहीं जाते तब तक उसमें लिपट कर उसका दम घोंटते रहते हैं. इनके जबड़ों का आकार ऐसा होता है कि ये आसानी से अपने शिकार को पूरा निगल लेते हैं।

कस्वान के शेयर किए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्मीज अजगर किस तरह से एक हिरण को जकड़कर उसे निगल रहा है. इस वीडियो को दुधवा नेशनल पार्क में पिछले साल वाइल्डलेंस इंडिया ने शूट किया था.

कस्वान ने ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा दृश्य “अविश्वसनीय” है. सोशल पर पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को 22,000 से ज्यादा बार देखा गया है. यूजर्स ने कई कमेन्ट किए और साथ ही सवाल भी किए हैं.

एक यूजर ने पूछा था कि यह अजगर सींग को कैसे निकल सकता है, जिसका वाइल्डलेन ने जवाब दिया अजगर सींगों को भी पचाने में सक्षम होते हैं और अक्सर हिरणों का शिकार करते हैं।

पिछले साल, गुजरात के वडोदरा जिले में एक घर के पिछवाड़े में एक नौ फीट लंबे अजगर ने एक बिल्ली को निगल लिया था और बाद में उसे निकाल भी दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*