मधुवन में राधिका नाचे रे और मधुवन में कन्हैया

यूनिक समय, मथुरा। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के संस्कृति ग्राम में ब्रज लोकगीत, हरियाणवी नृत्य, लावणी भजन, देश भक्ति नृत्य एवं लघु एकांकी की प्रस्तुति से पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा।

प्रारंभ में काकुली अधिकारी के निर्देशन मेंं मां शारदे वरदायिनी वागेशवीणा धारणी की मनमोहक भाव मई प्रस्तुति हुई। श्रीजी विद्या मंदिर की छात्रा ने मधुबन में राधिका नाचे रे और मधुबन में कन्हैया किसी गोपी से मिले राधा कैसे ना जले के नृत्य से सभी दर्शक वाह-वाह कर उठे। नारायण प्रोग्रेस पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा श्री कृष्ण जी बंदना अधरम मधुरम बदनम मधुरम
प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में भगवान शिव पार्वती एवं उनके गणों द्वारा नृत्य की उत्पत्ति का सुंदर चित्रण किया गया वैदिक यात्रा गुरुकुल के छात्रों द्वारा देश भक्ति गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा पर नृत्य एवं लघु एकांकी डॉक्टर एवं मरीज की बहुत सुंदर प्रस्तुति की गई। हरियाणा के महेंद्र सिंह बेनीवाल ने सुंदर लावणी प्रस्तुत की। कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस्कॉन मंदिर के भक्तों द्वारा प्रस्तुत हरे राम संकीर्तन की धुन पर कई भक्तों ने नृत्य प्रस्तुत किया । सांस्कृतिक समिति के सदस्य अनूप शर्मा देवेंद्र शर्मा एवं संजय शर्मा ने सभी विद्यालय एवं संस्थाओं के प्रमुखों को पटका उड़ा के सम्मानित किया। कार्यक्रम में पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा, उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के डिप्टी सीईओ पंकज वर्मा, मदन गोपाल, सजनी साहू,मोहन लाल शर्मा, अभिराज शर्मा, विष्णु दत्त शर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन श्रीमती रश्मि शर्मा ने किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*