राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना कहा- पहले एमपी में सरकार गिराई फिर राजस्थान में की कोशिश, इसलिए हम हैं आत्मनिर्भर

राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। सोमवार को उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने फरवरी में नमस्ते ट्रंप का आयोजन किया, मार्च में मध्यप्रदेश में सरकार गिराई, जुलाई में राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश की। इसी वजह से देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आत्मनिर्भर है।

राजस्थान: बीजेपी पर बरसे गहलोत—पायलट के बहाने , कहा- मोदी को खुश करने के लिए षडयंत्र

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- MP में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की 6वीं सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसीलिए देश कोरोना की लड़ाई में ‘आत्मनिर्भर’ है।’

इससे पहले रविवार को उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे होने वाली मौत के आंकड़ों को लेकर भाजपा सरकार झूठ बोल रही है। कांग्रेस नेता ने कहा था कि सरकार जीडीपी और चीनी घुसपैठ को लेकर भी झूठ बोल रही है और उसने इसे संस्थागत रूप दे दिया है। कांग्रेस सांसद ने कहा था कि केंद्र राष्ट्रीय महत्व के सभी मुद्दों पर झूठ बोल रही है।

उनका कहना था कि राष्ट्रीय महत्व के सभी मुद्दों पर सरकार झूठ बोल रही है और जल्द ही भाजपा द्वारा फैलाया गया भ्रम टूटेगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘भाजपा ने झूठ को संस्थागत रूप से दे दिया है-
1. कोविड-19 की टेस्ट संख्या कम करके और इससे हो रही मौतों की संख्या को कम बताकर
2. जीडीपी की गणना के लिए एक नया तरीका अपनाकर
3. चीनी घुसपैठ पर मीडिया को डरा धमका कर। ये भ्रम जल्द ही टूटेगा और भारत को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

घरेलू झगड़ों को कैसे संभालती है BJP, राजस्थान में कांग्रेस बागियों से बेहाल, जानिए

अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने वाशिंगटन पोस्ट की खबर को साझा किया था। इस रिपोर्ट में अखबार ने भारत में कोरोना से हो रही कम मौतों को रहस्यमय बताया है। अखबार ने लिखा है कि भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई है। इसके साथ ही भारत अमेरिका और ब्राजील के साथ उन देशों कि सूची में शामिल हो गया है जहां कोई नहीं जाना चाहता।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*