राफेल पर राहुल का दावा झूठा, पांच मिनट की मुलाकात में इस पर चर्चा नहीं हुई:पर्रिकर

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान मामले को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और दावा किया कि इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आकर रहेगी और प्रधानमंत्री को इस वजह से नींद नहीं रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने पांच साल में सिर्फ देश को बांटने का काम किया है।
दिल्ली में यूथ कांग्रेस के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि राफेल मुद्दे के कारण पीएम नरेंद्र मोदी को रातों को नींद नहीं आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने राफेल डील को बदलते समय रक्षा मंत्री से भी नहीं पूछा था। राहुल ने कहा, ‘मैं कल पर्रिकर जी से मिला था। पर्रिकर जी ने स्वयं कहा है कि डील बदलते समय PM ने हिंदुस्तान के रक्षा मंत्री से नहीं पूछा था।’
उधर, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस अध्यक्ष के आरोप पर पलटवार किया है। बुधवार को उन्होंने एक पत्र के जरिए राहुल के दावे को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे काफी निराशा हुई कि आपने (राहुल गांधी) इस मुलाकात को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया। आपने मेरे साथ 5 मिनट बिताए। इस दौरान न तो आपने राफेल का कोई जिक्र किया और न हमने इससे संबंधित कोई चर्चा की।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*