तंज: बजट में प्रतिदिन 17 रुपये किसानों को देना अपमान: राहुल गांधी

नई दिल्ली। सरकार ने आम चुनाव से पहले गुरुवार को पेश अपने आखरी बजट प्रस्तावों में किसानों, मजदूरों और मध्यम वर्ग को लुभाने के लिये कई बड़ी घोषणायें की हैं। छोटे किसानों को साल में 6,000 रुपये का नकद समर्थन, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये मैगा पेंशन योजना और नौकरी पेशा तबके के लिये पांच लाख रुपये तक की वार्षिक आय को कर मुक्त कर दिया गया है। इन तीन क्षेत्रों के लिए बजट में कुल मिला कर करीब सवा लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है और इससे कुल मिला करीब 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में शुक्रवार को 2019- 20 का अंतरिम बजट पेश करते हुये कई लोक लुभावन घोषणायें की हैं। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान योजना का ऐलान किया, जिसके तहत 2 हेक्टेयर तक जमीन वाले छोटे किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस योजना को लेकर मोदी सरकार पर तंज किए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, ‘पांच साल में आपकी नाकामी और आपके अहंकार ने किसानों का जीवन बर्बाद कर दिया है। 17 रुपये प्रतिदिन देना किसानों का अपमान है।’ दरअसल, प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली सालाना राहत राशि को लेकर उन्होंने कटाक्ष किया है। वित्त मंत्री ने बताया कि कामधेनु योजना पर 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें गाय की नस्ल की सुधार पर भी काम होगा। सरकार ने ऐलान किया कि किसानों को पशुपालन और मछली पालने के लिए कर्ज में 2 फीसदी ब्याज की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे सभी किसानों को 2 फीसदी और अतिरिक्त 3 फीसदी यानी कुल 5 फीसदी ब्याज छूट दिया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*