यूनिक समय। पांच राज्यों में चुनाव के लिए सोमवार को तारीख तय हो गई। उधर, दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक भी हुई। बैठक के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जातीय जनगणना को लेकर कांग्रेस की राय बताई। इस दौरान राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे एक बार फिर बीजेपी को चुटकी लेने का मौका मिल गया। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि उनकी कहां-कहां सरकार जा रही है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की ही सरकार जाने की बात कह डाली।
राहुल गांधी की फिर फिसली जुबान, बोले- 'राजस्थान में भी सरकार जा रही है, छत्तीसगढ़ में भी जा रही है'
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिसली राहुल की जुबान, बीजेपी ने वीडियो शेयर कर कसा तंज
#RahulGandhi | #Elections2023 | #Cogress | #BJP pic.twitter.com/64wbHzfn1U
— India TV (@indiatvnews) October 10, 2023
राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में उनकी सरकार जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ का भी नाम लिया। हालांकि, इन दोनों राज्यों में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है। राहुल ने जैसे ही ये बात कही उसके तुरंत बाद उन्होंने माफी मांगते हुए अपनी बात को दुरुस्त किया। अपनी गलती का एहसास होते ही राहुल गांधी ने कहा, सॉरी, मैं गलत बोल गया। आपने मुझे भ्रमित कर दिया।
राहुल गांधी की जुबान फिसलने का वीडियो बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। बीजेपी ने लिखा, राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार जा रही है। बीजेपी के कई नेताओं ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा है।
यह भी पढ़ेः -पत्रकार वार्ता में राहुल गांधी बने टीचर, कहा—ओबीसी पत्रकार हाथ उठाएं
इससे पहले भी राहुल गांधी का एक बयान चर्चा में आया था। उन्होंने कुछ समय पहले अपने एक बयान में कहा था कि मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत पक्की है, लेकिन राजस्थान में पार्टी की जीत को लेकर संशय प्रकट किया था। उन्होंने कहा था कि हम राजस्थान में जीत के करीब हैं।
Leave a Reply