सेहत बनाने वाले जिम सेंटरों पर छापे

यूनिक समय, मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने शहर के चार जिम सेंटर पर छापामार कार्यवाही कर शरीर को फुलाने वाले पाउडर के सैंपल लिए। छापे की कार्रवाई से कई जिम संचालक सेंटर बंद करके नौ दो ग्यारह हो गए।

जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग की टीम ने सप्लीमेंट के नाम पर जहर बेचने वाले जिम सेंटरों पर छापे मारे। कृष्णानगर के पावर टेन स्पोटर्स, फिटनेस बल्र्ड जिम तथा डीग गेट के देहली फिटनेस जिम, साजिद जिम सेंटर पर मौजूद फूड सप्लीमेंट प्रोटीन पाउडर, विटामिन्स, मिनरल्स, व्हे पाउडर के चार सेम्पिल लिए। इसकी सूचना मिलते ही अन्य जिम संचालकों में हडकम्प मच गया।

जानकार सूत्रों का कहना है कि चैंकिग टीम के सवालों का जिम संचालक जबाब नही दे सके। उनसे पूछा कि आप किसकी परमीशन पर ये फूड सप्लीमेंट बेच रहे है। जिला खाद्य सुरक्षा अभिहित अधिकारी डॉ.गौरी शंकर ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि जिम सेंटरों पर फूड सप्लीमेंट के नाम पर दूषित पाउडर बेचे जा रहे है जिसके चलते छापामार कार्यवाही की गई है। छापामार टीम में देवराज सिंह, गजराज सिंह, मुकेश कुमार, डॉ. शैलेश रावत खाद्य आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*