गुजरात में बारिश और ओलेे का कहर, 20 लोगों की मौत से मचा है हाहाकार

अहमदाबाद। कई राज्यों में बेमौसम बारिश का कहर जारी है। वहीं गुजरात में तो कुदरत ने इस कदर कहर बरपाया है कि राज्य में अलग-अलग जगहों पर पानी और बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। तो दर्जनों मवेशियों की जान भी चली गई। वहीं सैंकड़ों पेड़ भी गिर गए हैं। इतना ही नहीं ओले गिरने से किसानों की फसलों को भी घाटा हुआ है। तो वहीं कई इलाकों में पानी गिरने के चलते बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं।

गुजरात में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा था। कभी गर्मी तो कभी सर्दी का अहसास होता था। लेकिन रविवार और सोमवार को राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई और जमकर ओले भी गिरे। खासकर सौराष्ट्र में ज्यादा हालात बिगड़े हैं। हीं तेज हवाओं से सोमनाथ में भी भारी तबाही हुई है। यहां लगे मेले में भारी नकुसान हुआ है। कई दुकान और स्टॉल जमींदोज हो गए।

जानकारी के अनुसार गुजरात में बारिश का सिललिसा अभी थमने वाला नही हैं। राज्य के मौसम विभाग ने अगल पांच दिन और बारिश गिरने की संभावना जताई है। इस बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान होने का अनुमान है। खासकर बारिश और ओलावृष्टि से सब्जियों और बागवानी फसलों को नुकसान हुआ है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*