वर्षा ने डाला योगी के कार्यक्रम में खलल, नहीं आ सके दीनदयाल धाम

आयोजन स्थल पर पानी निकालने के लिए अधिकारियों के छूटे पसीने

यूनिक समय, मथुरा। जनपद में हो रही भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है। फरह के दीनदयाल धाम में शुरू हो रहे चार दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति जन्मोत्सव मेला परिसर में भी पानी भर गया। गुरुवार की सुबह से टीमें पंप सेट के जरिये पानी निकालने में जुट गई। यहां दोपहर सीएम योगी आदित्यनाथ को मेले का शुभारंभ करने आना था। जलभराव और लगातार हो रही बारिश के कारण मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। वह वर्चुअल माध्यम से किसान गोष्ठी को संबोधित करेंगे। डीएम पुलकित खरे ने इस बात की पुष्टि की है।

जिले में बुधवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह तक जारी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके पैतृक गांव फरह में चार दिवसीय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन शुरू हो रहा है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आना था, लेकिन बारिश के कार्यक्रम स्थल पर पानी भर गया है। मुख्यमंत्री को जहां किसान गोष्ठी को संबोधित करना था वहां पानी भरने से दलदल हो गया।

बारिश के कारण प्रदर्शनी स्थल पर भी काफी पानी भर गया है। पहले मुख्यमंत्री के लिए हेलीपैड पास में ही बनाया गया था। इसमें पानी भरने के कारण बुधवार शाम करीब एक किमी दूर हेलीपैड बनाया गया, लेकिन रात हुई बारिश में वहां भी पानी भर गया। बारिश के बीच सुबह से पंप सेट लगाकर कार्यक्रम स्थल से पानी निकालने में कर्मचारी जुट गए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*