रायपुर। Independence Day, देश इस साल 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इसके मद्देनजर पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। इससे पूर्व छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ने इतिहास रचा । यहां रविवार को तिरंगा मेरी जान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में बच्चे, सामाजिक संस्थाओं और आम लोगों के माध्यम से मानव श्रृंखला बनाकर 15 किलो मीटर लंबा तिरंगा लहराया गया। इसे लगभग 8 हजार लोगों ने मिलकर उठाया। जो अपने आप में एक विश्व रिकार्ड है। इस कार्यक्रम में रायपुर के आमापारा से लेकर रविशंकर विश्वविद्यालय तक तिरंगा रैली निकाली गई है।
8,500 स्कूली बच्चे शामिल हुए
मेरी आन तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है… इस गीत के साथ सुबह सात बजे यह 15 किलोमीटर लंबे तिरंगे की रैली निकली। स्कूली बच्चे और शहरवासी मानव श्रृंखला बनाकर दोनों ओर से तिरंगे झंडे को पकड़कर चले। देश-भक्ति से ओतप्रोत रायपुर के लगभग 8,500 स्कूली बच्चे के साथ शहरवासी भी इसमें शामिल हुए हैं।
15 किलोमीटर लंबा तिरंगा
इस कार्यक्रम के लिए 15 किलोमीटर लंबे तिरंगे का निर्माण किया गया है। इस रैली की शुरूआत आमापारा से हुई है। इसे रविशंकर विश्वविद्यालय मैदान में संपन्न किया जाएगा। 15 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में समाज सेवी संगठन, सीआरपीएफ के जवान और स्कूली बच्चों के साथ शहर के लोग और एनसीसी के लोग भी शामिल हुए।
सबसे लंबी यात्रा
रायपुर में निकलने वाली 15 किमी लंबी तिरंगा यात्रा अब तक की सबसे लंबी यात्रा है। इससे पहले इंदौर मे 12 किमी लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई थी और उससे पहले 10 किमी लंबी यात्रा मथुरा में निकाली गई थी। आयोजकों का कहना है कि 15 किमी लंबे तिरंगे को 10 हजार लोग पकड़ें।
15 अगस्त को परेड का आयोजन
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में परेड का आयोजन किया जाएगा। इस परेड में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आरपीएफ और सीएसएफ के जवानों के साथ साथ छत्तीसगढ़ की स्थानीय सुरक्षा बल, होमगार्ड और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान हिस्सा लेंगे।
Leave a Reply