राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में CM गहलोत बोले- सरकार पर कोई संकट नहीं, जानिए

राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक जयपुर के एक होटल में हुई. यहीं कांग्रेस के विधायक पिछले कुछ दिनों ठहरे हैं. बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, रणदीप सुरजेवाला, के सी वेणुगोपाल और अजय माकन भी मौजूद रहे. यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे चली.

राजा मान सिंह को 35 साल बाद मिला इंसाफ, फर्जी एनकाउंटर में DSP समेत इतने पुलिसवाले दोषी, पूरी कहानी

बीते लगभग एक सप्ताह में पार्टी के विधायक दल की यह तीसरी बैठक थी. इसमें कांग्रेस सरकार का समर्थन कर रहे अन्य विधायक भी शामिल हुए. बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ही सचिन पायलट को पद से हटाने का फैसला लिया गया था.

बैठक में क्या बोले सीएम?
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्वास जताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर किसी प्रकार का संकट नहीं है और राज्य सरकार पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी से गद्दारी करने वाले लोग जनता के बीच जाकर मुंह नहीं दिखा पाएंगे.

ब्रेकिंग: मथुरा में राजा मान सिंह हत्याकांंड का फैसला, 11 लोग दोषी पाए,3 लोग हुए बरी

पार्टी प्रवक्ता के अनुसार गहलोत ने बैठक में कहा कि सरकार पांच साल चलेगी. गहलोत ने कहा, ‘‘सत्य की विजय होगी, सत्य ही ईश्वर है ईश्वर ही सत्य है और सत्य हमारे हमारे साथ है.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ना ही कांग्रेस और ना बीजेपी चाहती है कि विधानसभा भंग हो और चुनाव कराया जाए.

उन्होंने कहा, ”जो लोग लुका छिपी का खेल खेल रहे हैं वे सत्य पर नहीं हो सकते, क्योंकि सत्य कभी छिपता नहीं है. आज पूरे मुल्क में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है लेकिन राजस्थान के कांग्रेस के विधायक पूरी दृढ़ता से प्रदेश में लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं जो सत्य की विजय होने तक जारी रहेगी.”

राज​नीति: हाईकोर्ट में पूरी हुई सुनवाई, दोपहर इतने बजे के बाद फैसला

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जोरदार तरीके से लड़ाई लड़ रही है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के ही प्रदेश अध्यक्ष रहे नेता और कुछ अन्य विधायक बीजेपी के साथ मिलकर सरकार को गिराने का षडयंत्र कर रहे हैं जो असहनीय और निंदनीय है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*