रजनीकांत ने CAA पर कही ऐसी बात, लोगों ने ट्विटर पर बुरी तरह किया ट्रोल

मुंबई. देश भर में इन दिनों नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है. CAA के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन अब हिंसात्मक होता दिखाई दे रहा है. काफी लोग घायल हो रहे हैं तो कई जगहों पर आगजनी और मारपीट की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. सिर्फ सड़कों ही नहीं ये बवाल सोशल मीडिया पर भी कुछ कम नहीं है. इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी है. वहीं सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता रजनीकांत जो अब राजनीति से भी जुड़ गए हैं ने CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर अपनी राय रखी तो वो बुरी तरह ट्रोल हो गए.

रजनीकांत ने ट्विटर पर तमिल भाषा में पोस्ट किया है. उन्होंने CAA के खिलाफ प्रदर्शन में हो रही हिंसा पर दुख जताया. उन्होंने देश की जनता को एकजुट होने और हिंसा से दूर रहने की सलाह दी है. रजनीकांत ने ट्विटर पर लिखा- ‘हिंसा की मौजूदा घटनाएं मुझे बेहद पीड़ा पहुंचाती हैं. हिंसा और दंगों को किसी मसले के समाधान का जरिया नहीं बनाया जाना चाहिए. मैं भारत के लोगों से यही कहूंगा कि वो सभी एकजुट रहें और भारत की सुरक्षा और हित का पूरा ध्यान रखें.’

रजनीकांत की ये बात एक वर्ग को पसंद नहीं आई और उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके चलते ट्विटर पर #ShameOnYouSanghiRajini हैशटैग ट्रेंड करने लगा. हालांकि इसके बाद कई लोग रजनीकांत द्वारा की गई शांति की अपील के सपोर्ट में उतर आए और सभी ने IStandWithRajinikanth हैशटैग के साथ ट्रोल्स का विरोध किया. इन लोगों ने रजनीकांत को हिंसा के खिलाफ बोलने के लिए शुक्रिया भी कहा.

बता दें कि इससे पहले CAA मामले को लेकर बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय जाहिर कर चुके हैं. वहीं रजनीकांत से पहले अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी हिंसा का विरोध करते हुए बड़ी सहजता से शांति की अपील की थी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*