मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने महाराष्ट्र में सरकार बनने को लेकर एक बयान दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। शुक्रवार शाम को शिवसेना के उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बना रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार सुबह-सुबह भाजपा के देवेंद्र फणनवीस के साथ उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते नजर आए। मामले में शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
राखी सावंत ने महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर पर अपना बयान दिया है। राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो की खास बात ये है कि, राखी NCP, कांग्रेस और शिवसेना को आगाह कर रही है यानि उन्हें कह रही हैं कि, अगर अब भी सरकार नहीं बनाई तो बहुत देर हो जाएगी। हालांकि, ये वीडियो राखी ने शुक्रवार को अपने फैंस के साथ शेयर किया है। जिसे अब तक 48 हजार से ज्यादा बार देखा चुका है।
नमस्कार दोस्तों। बहुत दिनों के बाद में मुंबई में हूं। कितने दिनों के बाद मुंबई आई हूं शादी के बाद। ऑटो में बैठी हूं बहुत मजा आ रहा है। मेरी जन्मभूमि कर्मभूमि है मुंबई। वाह! बस यहां पर आकर इतना दुख हो रहा है कि, अब तक यहां का सीएम नहीं बना। अरे, जब राखी सावंत बोल देती है तो बोल देती है। मैंने बोला उद्धव ठाकरे को बना दो।
समझते नहीं हो तुम लोग, शिवसेना और पवार साहब आप लोग अब आपस में लड़ो मत। सोनिया गांधी जी फटाफट आपस में मेल मिलाप कर लो। फिर अगर मोदीजी आ गए तो फिर खत्म हो जाएगा सबकुछ। ये मौका भी नहीं मिलेगा। इसलिए जल्द से जल्द फैसला लो और उद्धव ठाकरे को बना दो सीएम, सबको सबकुछ सबको मिल बांट कर ही मिलेगा ।”
राखी आगे कहती हैं-‘अब देखो उद्धव जी। गई ना सीएम की कुर्सी हाथ से। मैं बहुत चाहती थी कि आप सीएम बनो। मोदी जी के पीछे अमित शाह का दिमाग है। मास्टरमाइंड हैं वो इन सबके। गुजराती हैं न गुजरातियों का दिमाग बहुत तेज होता है। मै भी गुजराती हूं।’
Leave a Reply