मथुरा में रामलीला कलाकारों को तामील कल से

मथुरा। श्री रामलीला सभा (रजि0) के तत्वावधान में रामलीला महोत्सव हेतु चित्रकूट परिसर में ग्यारह दिवसीय तालीम 08 से 18 सितम्बर तक सायं 6.30 बजे से प्रारम्भ होगी ।
यह निर्णय श्री रामलीला सभा के सभी पदाधिकारीयों, कार्यकारिणी सदस्य, मंत्रीमण्डल आदि सभी लोगों की उपस्थिति में चित्रकूट मसानी पर हुई बैठक में लिया गया। जिसमें सभी पदाधिकारी एवं मंत्रीगणों को कार्यभार सौपे गये। साथ ही श्री राम जी की लीलाओं के प्रदर्शन हेतु रणनीति तैयार की गई।
इस अवसर पर गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, जमुना प्रसाद गर्ग, गौरशरण सर्राफ, विशन हकीम, अशोक बेरीवाल, सोहन लाल कातिब, सभापति जयन्ती लाल अग्रवाल, उपसभापति नन्दकिशोर अग्रवाल, जुगलकिशोर अग्रवाल प्रधानमंत्री मूलचन्द गर्ग, उप प्रधानमंत्री प्रदीप कुमार सर्राफ, विजय अग्रवाल किरोड़ी, पं0 शशांक पाठक, बाॅकेलाल तेल वाले, संजय बिजली वाले, विनोद सर्राफ, मदनमोहन श्रीवास्तव, प्रदीप गोस्वामी, नागेन्द्र मोहन मित्तल, महेश चन्द चूरन वाले, कृष्णमुरारी नेता, योगेश आवा, राजनारायण गौड़, अनूप टैण्ट वाले संजय किरोड़ी, सुरेश चौधरी, लोकेश गर्ग, कैलाष चन्द गुप्ता, सर्वेश शर्मा, विजय बहादुर सिंह, नीरज बौबी हाथी, रवि प्रकाश साड़ी, रणछोरदास अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*