पर क्या आपने रानू मंडल का वो बयान पढ़ा है जिसमें वह अयोध्या की जमीन पर चर्च बनवाने की मांग कर रही हैं?
नई दिल्ली. कभी रेलवे स्टेशन पर भीख मांगने वाली रानू मंडल को आज हर कोई जानता है। सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर के एक को गाकर वह रातों-रात वायरल हो गई थीं। मंडल बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। पर क्या आपने रानू मंडल का वो बयान पढ़ा है जिसमें वह अयोध्या की जमीन पर चर्च बनवाने की मांग कर रही हैं?
इंटरनेट के जरिए रातोंरात स्टार बनी रानू मंडल के तारें पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं लग रहे हैं। इसलिए वो किसी ना किसी कारण विवाद में बनी हुई है। पहले फैंस के साथ बदतमीजी को लेकर फिर मीडिया के सामने नखरे दिखाने के चलते रानू मंडल पहले लोगों के निशाने पर आ चुकी है। अब वायरल हो रही एक पोस्ट के चलते रानू मंडल को लोग फिर आड़े हाथ ले रहे हैं।
दरअसल इस वायरल पोस्ट के मुताबिक अयोध्या भूमि विवाद पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रानू मंडल ने इस जगह चर्च बनाने की भी मांग की है। जिसके कारण अब लोग रानू मंडल को ट्रोल कर रहे हैं। रानू मंडल के ट्विटर अकाउंट वाला एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के कारण लोग मंडल के खिलाफ मोर्चा खोल बैठे हैं। लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
एक बीजेपी कार्यकर्ता ने लिखा, रानू मंडल ने #अयोध्या में चर्च के लिए जगह मांगी, आपको नहीं लगता ये स्टेशन पर ही ठीक थी..?? ये तो सिर पर बैठ गई।
अब हम आपको बता दें कि इस पोस्ट के वायरल होने के बाद। यह मीडिया की नजर में आई। तो कुछ फेक चेकिंग वेबसाइट ने इसका पोस्टमार्टम किया। जानकारी यह निकली कि यह पोस्ट सरासर गलत है। दरअसल सटायर करने वाली एक वेबसाइट ने रानू मंडल को लेकर फिक्शनल स्टोरी पोस्ट की। जिसे सच मानकर लोग इस सिंगर को अब निशाना बना रहे हैं।
रानू मंडल के बारे में यह एक फेक न्यूज है। मंडल ने कही भी ऐसी बात नहीं कही और ना ही चर्च के लिए कोई जमीन मांगी है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन से रानू मंडल का गीत ‘‘एक प्यार का नगमा है’’ जैसे ही सामने आया वो इंटरनेट पर ट्रेंड करने लग गया।
इसके बाद बॉलीवुड के नामी म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने रानू को अपनी नई फिल्म ‘‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’’ में गाने का मौका दिया है। जिसके बाद रानू की किस्मत ही मानो बदल चुकी है.। अब वह सोशल मीडिया पर अपनी अंग्रेजी और नखरे के लिए लगातार चर्चा में हैं।
Leave a Reply