पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में एक बच्ची से कथित रेप के बाद हत्या को लेकर बवाल जारी है. इस बीच बच्ची की पोस्टमार्टम रूप में खुलासा हुआ है कि उसके साथ कोई यौन उत्पीड़न की घटना नहीं हुई है. आजतक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहीं भी यौन उत्पीड़न की कोशिश या उसकी इंजरी का जिक्र नहीं है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची की मौत अधिक मात्रा में जहर पीने की वजह से हुई है. उसके शरीर पर कोई भी इंजरी नहीं है. लोगों का दावा है कि लड़की को पहले अगवा किया गया, फिर उसके साथ रेप किया गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की के शरीर पर कोई भी खरोच के निशान नहीं है.
राजस्थान सरकार: पायलट व अन्य विधायकों की याचिका पर सुनवाई जारी
उत्तरी दिनाजपुर जिले के चोपड़ा विधानसभा क्षेत्र के सोनारपुर इलाके में 15 वर्षीय बच्ची की लाश मिली थी. उसकी लाश घर से 500 मीटर की दूरी पर एक पेड़ के नीचे मिली थी. लाश के पास से जहर की कुछ बोतलें और एक मोबाइल फोन मिला था. यह फोन किसी फिरोज नामक शख्स का बताया जा रहा है. परिवार का आरोप है कि बच्ची की हत्या की गई है.
परिवार ने आरोप लगाया था कि लड़की के साथ कथित तौर पर रेप किया गया है और उसकी हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस के पास सबूत है कि लड़की फिरोज नाम के लड़के को पहले से जानती थी और वह उसके साथ पहले भी नजर आ चुकी थी. बीजेपी का दावा है कि लड़की उसके कार्यकर्ता की बहन है और पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
इस घटना के बाद रविवार को स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 जाम करके जमकर हंगामा किया और बसों में आग भी लगा दिया. गुस्साए लोगों ने कार्रवाई की मांग की. लोगों का उग्र प्रदर्शन देख पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा. पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे. प्रदर्शन के मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
टीएमसी के वरिष्ठ नेता और पर्यटन मंत्री गौतम देब ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले में कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. एक टीएमसी प्रतिनिधिमंडल चोपड़ा इलाके का दौरा करेगा और सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलेगा.
Leave a Reply