गठबंधन में रार: बीजेपी का शिवसेना को आफर, इस तरह बनाओ सरकार

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लंबे संघर्ष के बाद शिवसेना  के नेतृत्व में बनी सरकार में थोड़े वक्त के बाद ही खटपट शुरू हो गई है। महाविकास अघाड़ी गठबंधन में हल्की दरारें भी उभर कर सामने आ रही हैं। खुद शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने पुराने रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।

असम को देश से अलग करने’ की बात कहने वाले जेएनयू छात्र शरजील इमाम के हाथ काटकर हाइवे पर रखने के उत्तेजक बयान ने मानों इस दरार थोड़ा और गहरा कर दिया। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने हालिया तेवर से पहले ही संकेत दे दिए थे, जिसमें पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ अह्म कड़ी है, क्योंकि देवेंद्र फडणवीस के चलते ही उद्धव ठाकरे बीजेपी छोड़कर क्रांतिकारी कदम उठाया था।

राजधानी दिल्ली में सीएए विरोध में धरने के दौरान वायरल हुए शरजील इमाम के वीडियो ने शिवसेना को एक बार फिर फ्रंट फुट पर लाकर खड़ा कर दिया है। अपने उत्तजेक भाषणों और बयानों के लिए मशहूर शिवसेना ने मुखपत्र सामना में एक लेख के जरिए आरोपी शरजील इमाम के हाथ काटने वाले उत्तेजक बयान देकर कांग्रेस और एनसीपी दोनों को चौंका दिया।

शिवसेना के फ्रंटफुट पर आते ही बीजेपी को भी उम्मीद की नई किरण दिखने लगी। बीजेपी ने तुरंत शिवसेना को महाराष्ट्र में एक बार फिर सरकार बनाने का ऑफर दे दिया।
महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुंगतीवार ने शुक्रवार को दिए बयान में कहा है कि बीजेपी एक बार फिर महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए तैयार है अगर उसकी प्राकृतिक सहयोगी शिवसेना किसी भी तरह का प्रस्ताव लेकर उनके पास आती है, जिससे महाराष्ट्र में एक बार सियासी पारा बढ़ने के संकेत मिलने लगे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*