असम में ATM से चूहे खा गए 1200000 रुपये

नई दिल्ली। असम के तिनसुकिया जिले से ऐसी खबर आई है, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है। यहां के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक एटीएम में चूहों ने 12 लाख की करंसी को बर्बाद कर दिया। मामला सामने आने के बाद बैंक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। हैरान कर देने वाली यह घटना तिनसुकिया के लैपुली इलाके की है, जहां तकनीकी खराबी की वजह से एसबीआई का एक एटीएम 20 मई से बंद था। 11 जून को इसे ठीक करने पहुंचे कुछ टेक्निशन ने जब अंदर का नजारा देखा तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। एटीएम के अंदर 500 और 2000 रुपये के ढेर सारे नोटों के छोटे-छोटे टुकड़ों का अंबार लगा हुआ था। इस घटना का जब बैंक अधिकारियों को पता चला तो वह भी हैरान रह गए। बैंक का कहना है कि चूहों ने 12.38 लाख रुपये के नोट नष्ट कर दिए हैं। गुवाहाटी की एक फाइनैंशल कंपनी एफआईएस: गलोबल बिजनस सल्यूशन इस एटीएम की देख-रेख और इसमें कैश डिपॉजिट का काम करती है। कंपनी के मुताबिक 19 मई को एटीएम में 29 लाख रुपये जमा किए गए थे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 19 मई को ही एटीएम ने काम करना बंद कर दिया। एक बैंक अधिकारी ने बताया कि करीब 17 लाख की करंसी को नुकसान होने से बचा लिया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*