रामलीला सभा के पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
मथुरा। रामलीला सभा द्वारा नगर में चल रही रामलीलाओं के दौरान रावण वध लीला का आयोजन मंगलवार को होगा। इसके लिए 71 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है।रामलीला के मंचन की तैयारियों का आज रामलीला सभा के पदाधिकारियों ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
सोमवार की सायं कुम्भकरण वध, मेघनाद वध लीला का आयोजन महाविद्या मैदान हुई। उसके बाद सायं 7 बजे से पुनः चित्रकूट लीला मंच मसानी सुलोचना सती लीला का आयोजन किया गया। इन लीलाओं को देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए। मंगलवार को रावण, अहरावण वध लीला का आयोजन किया किया।
इससे पूर्व रामलीला सभा के सभापति जयंती अग्रवाल, प्रधानमंत्री मूलचंद गर्ग, उपसभापति जुगल किशोर अग्रवाल,कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र गर्ग सर्राफ, उप प्रधानमंत्री प्रदीप कुमार सर्राफ, दशहरा मेला मंत्री अजयकान्त गर्ग, प्रदीप गोस्वामी, प्रचारमंत्री पं. शशांक पाठक, शेलेन्द्र हकीम, सर्वेश शर्मा, पं. अमित भारद्वाज, अमित हकीम, चिन्ताहरण चतुर्वेदी, मदनमोहन श्रीवास्तव, रामनारायण गौड, अनूप टैण्ट विजय कुमार सर्राफ, नंद किशोर अग्रवाल आदि ने महाविद्या कालौनी के रामलीला मैदान में दशहरा पर मंगलवार को होने वाले राम रावण वध लीला की तैयारियों का जायजा लिया। इस बार 71 फुट ऊंचा रावण, कुंभ कर्ण और मेघनाथ के पुतला बनाये गये हैं।
Leave a Reply