मथुरा। थाना राया के अंतर्गत गांव नंदा की गढ़ी से गायब छात्र का शव स्कूल में पेड़ पर लटका मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पेड़ से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस आत्महत्या मान रही है। गांव नंदा की गढ़ी निवासी अजित सिंह (16) पुत्र कारे उर्फ मोहन सिंह शुक्रवार शाम छह बजे अचानक घर से लापता हो गया। काफी देर तक उसके घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसकी सभी जगह तलाश की गयी,मलेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह घर से करीब एक किमी दूर स्थित सत्यदेव इंटर कॉलेज अनौड़ा में पेड़ पर अजित सिंह का शव लटका मिला। सुबह स्कूल खुलने पर जब छात्र पढ़ने पहुंचे तो अजित सिंह के शव को देख कर उनकी चीख निकल गयी। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गये। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी महावन प्रबलप्रताप सिंह, थाना प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा मयफोर्स के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को नीचे उतारने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Leave a Reply