लॉकडाउन:…तो क्या आरबीआई की छह महीने EMI ना चुकाने की छूट से आपको होगा फायदा, जानिए इसका सच?

नई दिल्ली। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लोन मोरटोरियम छूट को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि पहले यह सुविधा 31 मई तक मिल रही थी जिसे अब बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है। इस सुविधा का मतलब है कि अगर आपका बैंक राजी है तो अगले 6 महीने तक लोन EMI की किश्त ना चुकाने पर भी आपको डिफॉल्टर नहीं माना जाएगा। लेकिन पिछली बार की तरह इसबार भी शर्त वही है कि अगर आपका बैंक मोरटोरियम की छूट देने पर सहमति जताता है तभी आपको इसका फायदा मिलेगा।

लोन मोरटोरियम का फायदा किसे मिला
RBI ने साफ कहा है कि बैंकों को मोरटोरियम देने का अधिकार दिया जा रहा है। बैंक इसका फायदा आपको देंगे या नहीं.. यह उनपर भी निर्भर करेगा। मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, लोन बुक में 25-71 फीसदी तक हिस्सेदारी रखने वाले ग्राहकों ने मोरटोरियम का फायदा लिया है. रिटेल सेगमेंट के अलावा जिन सेगमेंट में लोन मोरटोरियम का फायदा सबसे ज्यादा लिया गया है उनमें कृषि लोन, माइक्रो-क्रेडिट, कमर्शियल व्हीकल लोन और क्रेडिट कार्ड्स जैसे दूसरे अनसिक्योर्ड लोन हैं।

6 महीने की EMI और उस पर लगने वाला ब्याज चुकाना होगा
हालांकि इसमें मुश्किल यह है कि लोन मोरटोरियम की अवधि खत्म हो जाने पर आपको एकसाथ 6 महीने की EMI और उस पर लगने वाला ब्याज चुकाना होगा। यानी 6 महीने के बाद एकमुश्त बड़ी रकम देनी पड़ सकती है। मोरटोरियम में सिर्फ यह छूट मिली है कि छह महीने तक किश्त ना चुकाने पर कोई पेनाल्टी नहीं लगेगी. लेकिन छह महीने की किश्त और ब्याज एकसाथ चुकाना आपके लिए और मुश्किल हो सकता है।

6 महीने के बाद नहीं दे पाए रकम तो मोरटोरियम का फायदा नहीं होगा
मान लीजिए आपने 6 महीने छूट का फायदा लेकर EMI नहीं चुकाई लेकिन 6 महीने के बाद एकमुश्त इतनी रकम नहीं चुका पाए तो? तब मोरटोरियम का फायदा भी नहीं होगा और आप डिफॉल्टर की लिस्ट में आ जाएंगें

EMI चुकाने की हालत में हैं तो देर करने के बजाय तुरंत पेमेंट करना सही फैसला
हालात अभी बुरे हैं और आगे और बुरे हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप अभी EMI चुकाने की हालत में हैं तो देर करने के बजाय तुरंत पेमेंट करना सही फैसला है। अगर आपको कहीं से बड़ी रकम मिलने की उम्मीद नहीं है तो किश्त टालना गलत फैसला है। हां, अगर नौकरी नहीं है और किश्त चुकाने से बजट बिगड़ सकता है तो ही इस लोन मोरटोरियम का फायदा ले सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*