
रिलयांस जियो कई बेहतर प्लान लॉन्च पेश करता है। कंपनी प्रीपेड यूज़र्स के लिए कई खास प्लान ऑफर करती है। खास बात ये है कि कंपनी की प्लान की लिस्ट में बजट कीमत में भी फ्री कॉलिंग जैसे बनिफिट दिए जाते हैं। इतना ही नहीं कई प्लान लंबी वैलिडिटी ज़्यादा डेटा और दूसरे फायदों के साथ मिलते हैं। आज हम रिलायंस जियो के ऐसे प्लान की बात कर रहे हैं, जिसे एक बार रिचार्ज कर करीब पूरे साल के लिए छुट्टी पाई जा सकती है।
जी हां कंपनी 336 दिन की वैलिडिटी प्लान भी ऑफर करती है, जिसमें ग्राहकों को ढेरों डेटा का फायदा भी दिया जाता है। जियो के 1,299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 336 दिन तक है। अगर आपको ये रिचार्ज कराना है तो आपको ये प्लान जियो की वेबसाइट पर ये ‘Other’ कैटेगरी में मिल जाएगा. इस प्रीपेड प्लान ग्राहकों को कुल 24 GB डेटा ऑफर किया जाता है।
प्लान में Jio Apps का Complementory Subscription भी..
इतनी ही नहीं इसमें यूज़र्स को जियो ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में मिलता है. कॉलिंग के लिए इस प्लान में Jio-टू-Jio और बाकी सभी बाकी नेटवर्क के लिए फ्री कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा हैं।
इसके साथ ही इस प्लान में 3600 SMS फ्री मिलते हैं. इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा दी जाती है, यानी कि ग्राहक इस प्लान को एक बार रिचार्ज करके लगभग एक साल तक फ्री कॉलिंग और डेटा का इस्तेमा कर सकते हैं।
Leave a Reply