जयपुर: राजस्थान में राजनीतिक छापेमारी का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों के ऑफिस और घर पर सोमवार सुबह इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापे मारी की है. राजस्थान से लेकर मुंबई तक 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है. अशोक गहलोत के करीबी विधायक धर्मेंद्र राठौड़ और राजीव अरोड़ा पर टैक्स चोरी का आरोप लगाया गया है. ये छापेमारी ऐसे समय पर हुई, जब कांग्रेस के विधायकों की बड़ी बैठक शुरू होने वाली थी.
Rajasthan Political Crisis News: भाजपा में शामिल हुए पायलट, जानिए पूरी रिपोर्ट
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की है और बीजेपी पर निशाना भी साधा है. सुरजेवाला ने कहा, “आखिर बीजेपी के वकील मैदान में आ ही गए. इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर में रेड शुरू कर दी. ईडी कब आएगी?”
आख़िर भाजपा के वकील मैदान में आ ही गए।
इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर में रेड शुरू कर दी।
ई॰डी कब आएगी?#Rajasthan
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 13, 2020
राजीव अरोड़ा एक बड़ा नाम है. राजवी अरोड़ा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ज्वलरी डिजाइनर हैं और कई बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्मों में उनकी डिजाइन की हुई ज्वलरी इस्तेमाल की जा चुकी है. आम्रपाली ग्रुप ऑप कंपनीज के नाम से उनका कारोबार है. दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में उनके बड़े-बड़े शॉरूम हैं. वहीं धर्मेंद्र राठौड़ भी अशोक गहलोत के बेहद करीबी माने जाते हैं.
कांग्रेस की विधायक दल की बैठक पर है सभी की नजर
राजस्थान में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सोमवार को जयपुर में होने वाली विधायक दल की बैठक पर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता अपनी नजरें टिकाए हुए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायकों को व्यक्तिगत रूप से फोन करके उनसे इस बैठक में आने के लिए कह रहे हैं. पार्टी ने दिल्ली के दो नेताओं अजय माकन और रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी भेजा है ताकि वे पार्टी हाईकमान को सही स्थिति की रिपोर्ट दे सकें.
Rajasthan Political Crisis News: कांग्रेस नेता पीएल पुनिया की फिसली जुबान, कहा- सचिन पायलट भाजपा में हुए शामिल
अशोक गहलोत खेमे के करीबी सूत्रों ने कहा है कि मुख्यमंत्री के पास संख्या है. हालांकि, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने देर रात अपने एक बयान में दावा किया कि 30 विधायकों ने उनके प्रति अपनी निष्ठा दर्शायी है, लिहाजा अब राजस्थान सरकार अल्पमत में है.
कांग्रेस के नेता परिणामों को लेकर चिंतित हैं. वहीं बहुत से लोगों को उम्मीद है कि पायलट को शांत करने के लिए एक सौहार्दपूर्ण समाधान पर काम किया जाएगा. बता दें कि राजद्रोह के आरोपों के तहत दायर एक शिकायत की जांच के लिए पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद से उपमुख्यमंत्री दिल्ली में हैं.
Leave a Reply