Redmi का फोन मात्र इतने रूपये, जल्दी करें!

नई दिल्ली। शियोमी के बजट फोन रेडमी 8A डुअल की पहली सेल 12 बजे से शुरू हो गई है.सेल अमेज़न और mi.कॉम पर शुरू हुई. कंपनी ने फोन में ऐसी खूबियां दी है कि कई मिड-रेंज फोन को टक्कर देता है. शियोमी ने रेडमी 8A डुअल को दो रैम वेरिएंट 2GB और 3GB में लॉन्च किया है. इसमें 2GB रैम वेरिएंट फोम की कीमत 6,499 रुपये और 3GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है. अगर ग्राहक mi.कॉम से खरीदते हैं तो ऑफर का फायदा पा सकते हैं. यहां पर ICICI क्रेडिट कार्ड EMI पर 5% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. आईए जानते हैं फोन ते फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी…

Redmi 8A dual फोन में दमदार बैटरी

Redmi 8A Dual में डॉट नॉच डिस्प्ले
रेडमी 8A डुअल में 6.22 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. फोन का डॉट नॉच स्क्रैच रेसिस्टेंट ग्लास से प्रोटेक्टेड है. फोन को स्प्लैश प्रूफ बनाने के लिए इसमें P2i कोटिंग दी गई है. फोन दिखने में काफी खूबसूरत लग रहा है, इसे तीन कलर Sea Blue, Sky White और Midnight Grey में उपलब्ध कराया है.

Redmi 8A dual फोन में दमदार बैटरी
रेडमी का ये बजट फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर पर काम करता है. नया फोन ट्रिपल कार्ड स्लॉट के साथ आता है, यानी कि यूज़र्स इसमें दो सिम के साथ एक माइक्रो SD कार्ड लगा सकते हैं. दोनों सिम कार्ड 4G VoLTE सिम को सपोर्ट करते हैं.(ये भी पढ़ें-लोगों को चूना लगाने के लिए इन नए तरीकों का सहारा ले रहे हैं हैकर्स, अकाउंट कर रहे हैं खाली)

फोन में डुअल कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्श सेंसर दिया गया है. फोन कैमरा में AI डिटेक्शन, पोर्टेट मोड और गूगल लेंस जैसा फीचर मौजूद है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*