मथुरा में रिफाइंड विक्रेता के गोदाम पर छापा

संवाददाता
यूनिक समय/ मथुरा। दीपावली पर मिलावठी घी, सरसों का तेल और रिफाइंड आॅयल बिक्री होने की खबर से सतर्क हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई। टीम ने  शहर के घी तेल विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापे तो खलबली मच गई। बताया जाता है कि  कई ब्रांडों के नमूने लेकर नोटिस जारी किए है।
खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहित अधिकारी डॉ. गौरी शंकर के निर्देशन में टीम ने  शहर  सोयाबीन रिफाइंड के विक्रेता अजय एंड कंपनी के ट्रांसपोर्ट नगरं स्थित गोदाम पर छापा मारा। चेकिंग में एसएनपी का रखरखाव संतोषजनक नहीं पाया गया तो नोटिस जारी कर दिया। पारस, मधुसूदन, माधव, ज्ञान ब्रांड घी एवं पाम आयल का नमूना लिया गया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएस निरजन देवराज सिंह मुकेश कुमार सोमनाथ मौजूद थे। इस छापा कार्रवाई की खबर  से वृंदावन, कोसीकलां, छाता, गोवर्धन, फरह समेत अन्य ग्रामीण इलाकों के खाद्य तेल बेचने वाले व्यापारियों में बैचेनी बढ़ गई। चूंकि आगरा और हाथरस से बड़ी मात्रा में घी और तेल का व्यापार होता है। पिछले दिनों आगरा में नकली का स्टाक बड़ी मात्रा में पकड़ा गया था। यह शंका जताई जा रही है कि शायद अब भी नकली तेल और घी की सप्लाई हो रही हो।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*