बदल गई सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘जबरियां जोड़ी’ की रिलीज डेट, अब इस तारिख को होगी रिलीज
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ अब नौ अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रशांत सिंह निर्देशित यह फिल्म पहले दो अगस्त को रिलीज होने वाली थी। फिल्म के निर्माता की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दो अगस्त को कई फिल्में रिलीज होने और पहले रिलीज हुई कई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करने को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। शोभा कपूर, एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म और शैलेश आर सिंह के कर्मा मीडिया एंड इंटरटेनमेंट ने यह फिल्म बनायी है।
मोस्ट अवेटेड इस फिल्म का इंतजार लोगों को इसलिए भी था क्योंकि इसमें दूसरी बार परिणीति और सिद्धार्थ एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। इसके पहले सिद्धार्थ और परिणीति फिल्म हंसी तो फंसी में दिख चुके हैं। फिल्म का ट्रेलर कुछ खास असर नहीं डालता।
ट्रेलर में परिणीति की एंट्री से ही आपको समझ आ जाएगा कि वो काफी बोल्ड और बेबाक अंदाज की हैं। अब ट्रेलर से ये समझ आता है कि जबरियां शादी करवाने वाले सिद्धार्थ से परिणीति को प्यार हो जाता है। मगर सिद्धार्थ को नहीं होता। ट्रेलर काफी रंग-बिरंगा है। कहीं-कहीं जोक्स और लाइनर्स भी ठीक-ठाक है।
Leave a Reply