नई दिल्ली। कोरोना के चलते लॉकडाउन जैसी मुश्किल घड़ी में रिलायंस जियो एक बार फिर ग्राहकों का सहारा बनकर सामने आया है। रिलायंस जियो ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसके ग्राहकों को इनकमिंग कॉलिंग की सुविधा मिलती रहेगी। इससे ना सिर्फ कम कमाने वाले लोगों को फायदा होगा, बल्कि उन ग्राहकों को भी आसानी होगी जो लॉकडाउन के चलते घर से बाहर जाकर रिचार्ज नहीं करा सकते हैं। यानी कि जो उपभोक्ता रिचार्ज नहीं करा पाए हैं, उन्हें लॉकडाउन के समाप्त होने तक इनकमिंग सुविधा मिलती रहेगी. MyJio और Jio.कॉम हमेशा हर जियो यूज़र को एक दूसरे से कनेक्ट रखने में मदद करता है।
Digital Recharges: जियो Jio यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर Jio यूज़र अपने रिचार्ज, सेवा प्रश्नों और अनुरोधों के लिए MyJio ऐप और Jio.कॉम से जुड़े रहे. जियो.कॉम वेबसाइट 24 * 7 चालू रहेगी.
Physical Recharges: मिली जानकारी के मुताबिक ज़्यादा से ज़्यादा रिचार्ज आउटलेट 20 अप्रैल के बाद से खुल जाएंगे।
Third Party Recharges: ग्राहक वॉलेट और डिजिटल पार्टनर, जैसे फोनपे, पेटिएम, GPay, अमेज़न पे, मोबीक्विक, फ्रीरिचार्ज जैसे प्लैटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
जियो ने बढ़ाई जियो फायबर नेटवर्क की क्षमता
कोविड-19 संकट की इस घड़ी में रिलायंस JioFiber अपने ग्राहकों को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. ग्राहकों को बेहतर श्रेणी की सेवा उपलब्ध कराने के लिए JioFiber लगातार प्रयास में जुटा हुआ है. कंपनी ने अपनी कवरेज को बढ़ाते हुए इसे आर्थिक राजधानी मुंबई के प्रमुख इलाकों तक पहुंचाया है.
रिलायंस जियो ने इसको देखते हुए JioFiber नेटवर्क की मुंबई में क्षमता को बढ़ा दिया है. डेटा की बढ़ती मांग को देखते हुए रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को विश्वसनीय ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी दे रही है.
Leave a Reply