ऐसा कहने के बाद उनकी भाजपा और हिंदू संगठनों ने काफी निंदा भी की। उन्होंने रविवार को ये बात अपनी पार्टी के उम्मीदवार एस मोहनराज के लिए चुनाव प्रचार के दौरान कही है।
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि राजनीति की गुणवत्ता नीचे गिरती जा रही है। मैं खतरा महसूस नहीं कर रहा हूं। हर धर्म में आतंकी होते हैं। हम ये दावा नहीं कर सकते कि हम पवित्र हैं। इतिहास ये बताता है कि सभी धर्मों के अपने चरमपंथी हैं।”
पुलिस के अनुसार गुरुवार को कमल हासन तमिलनाडु के अरावाकुरुची में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी कथित तौर पर दो अज्ञात लोगों ने मंच पर अंडे और पत्थर फेंके। हासन मंच से ऊतर गए। उस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। पुलिस बाद में दोनों आरोपियों को भीड़ से बचाकर पूछताछ के लिए ले गई। इससे पहले हासन पर मदुरई के तिरुप्पारनकुंद्रम विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान चप्पल फेंकी गई थी।
1947 में नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसपर दिए बयान को लेकर हासन ने राजनीति को गरमा दिया है। 64 साल के राजनेता ने 13 मई को तमिलनाडु के अरवाकुरिची विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते हुए कहा था, ‘मैं ये इसलिए नहीं कह रहा कि यहां काफी संख्या में मुसलमान हैं। मैं ये महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कह रहा हूं। आजाद भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था। उसका नाम था- नाथूराम गोडसे।’
अरवाकुरिची और तिरुप्पारनकुंद्रम उन चार विधानसभा क्षेत्रों में शामिल हैं जहां रविवार को विधानसभा उपचुनाव होने हैं। कमल हासन की मक्कल निधि मय्यम पहली बार चुनाव लड़ रही है और उसने अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
Leave a Reply