रिपोर्ट: पाकिस्तान भारत से बात करना चाहता था, मोदी सरकार ने उसे लताड़ा

नई दिल्ली। अमेरिकी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाक सेना ने भारत के साथ गुपचुप तरीके से संपर्क किया है लेकिन इस पर भारत की तरफ से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है। न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान चुनाव से महीने भर पहले यह संपर्क अभियान पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की तरफ से सामने आया।
पाक सेना की तरफ से ‘शांति प्रस्ताव’ के पैंतरे पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि अगर पाकिस्तान बातचीत चाहता है तो वह पहले आतंकवाद पर नकेल कसे। जनरल विपिन रावत ने कहा, ‘पहल पाकिस्तान की ओर से होनी चाहिए।
उनको आतंकवाद रोकना है, अगर वे आतंकवाद रोकेंगे तो हम भी नीरज चोपड़ा बनेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाल में हुए एशियन गेम्स में भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता था, जबकि पाकिस्तान को ब्रॉन्ज मिला था। चोपड़ा ने तब खेल भावना का परिचय देते हुए आगे बढ़कर ब्रॉन्ज जीतने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ मिलाया था।
भारतीय सेना के प्रमुख एशियन गेम्स में मेडल जीतने वाले सेना के खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात 2017 से पहले के मुकाबले बेहतर हुए हैं और 2018 में इसमें और सुधार हो रहे हैं। बता दें कि नीरज चोपड़ा पिछले साल ही बतौर जूनियर कमिशंड ऑफिसर सेना का हिस्सा बने। हालिया एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद पाकिस्तानी ब्रॉन्ज मेडलिस्ट से हाथ मिलाने की उनकी तस्वीर को टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी ट्विटर पर शेयर किया था और उनके कदम की तारीफ की थी।
अमेरिकी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाक सेना ने भारत के साथ गुपचुप तरीके से संपर्क किया है लेकिन इस पर भारत की तरफ से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है। न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान चुनाव से महीने भर पहले यह संपर्क अभियान पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा की तरफ से सामने आया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*