बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत को लेकर जारी जांच में कई एंगल सामने आ चुके हैं। हालांकि, पुख्ता तौर पर अभी कुछ भी साबित नहीं हो सका है। मुंबई पुलिस पर घमासान के बाद मामला देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के पास पहुंचा था। हालांकि, अब तक उनकी मौत को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
बिग ब्रेकिंग: BJP नेता समेत 12 लोगों के खिलाफ नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोप, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
इस बीच सुशांत मामले में बेहद आक्रामक नजर आए रिपब्लिक टीवी की एक महिला पत्रकार शांताश्री सरकार ने चैनल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने ट्विटर इस बात की घोषणा करते हुए कई अहम आरोप भी लगाए हैं।
दरअसल, पूरे मामले में ड्रग्स का एंगल जुड़ने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने भी कमान संभाल ली है और रिया को मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। टीवी चैनलों पर इस पूरे मामले को लेकर पिछले करीब दो महीनों से खूब बहस हुई है और रोज नए-नए तथ्यों को सामने लाने का दावा भी मीडिया की ओर से किया गया।
रिपब्लिक चैनल की पत्रकार का इस्तीफा
मीडिया की पूरे मामले में भूमिका पर बहस दो धड़ों में बंट गई है। कई लोग टीवी चैनलों पर गैरजरूरी तरीके से इस मामले को सनसनीखेज बनाने का आरोप लगा रहे हैं। शांताश्री सरकार ने बहरहाल, इस्तीफे की घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा कि वे नोटिस पीरियड पर हैं लेकिन अब अपनी बात कहने से खुद को नहीं रोक पा रही हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं आखिर सोशल मीडिया पर इसे रख रही हूं। मैंने रिपब्लिक टीवी को नैतिक कारणों से छोड़ रही हूं। मैं अब भी नोटिस पीरियड में हूं लेकिन रिपब्लिक टीवी की ओर से रिया चक्रवर्ती को लेकर चलाए जा रहे आक्रामक एजेंडे पर बात रखने से खुद को नहीं रोक पा रही हूं। अब ये जरूरी है कि बोला जाए।’
I am finally putting out on social media. I have quit #RepublicTV for ethical reasons. I am still under notice period but I just can’t resist today to throw light upon the aggressive agenda being run by #RepublicTV to vilify #RheaChakraborty . High time I speak out!
— Shantasree Sarkar (@sarkarshanta) September 8, 2020
शांताश्री ने इसके बाद कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने कहा कि सुशांत केस में उनसे सबकुछ के बारे में तहकीकात के लिए कहा गया लेकिन सच्चाई को नहीं। उन्होंने लिखा कि उन्हें दोनों परिवारों के सूत्रों से पता चला है कि सुशांत डिप्रेशन में थे लेकिन ये रिपब्लिक के एजेंडे के अनुसार नहीं था।
लॉकडाउन में नाबालिग बेटी से पिता करता रहा दुष्कर्म, इस तरह खुला राज
उन्होंने ये भी लिखा है कि उन्हें वित्तीय एंगल पर भी जांच के लिए कहा गया। शांताश्री के अनुसार रिया के पिता के अकाउंट डिटेल्स भी मिले थे लेकिन यहां मिली बातें भी रिपब्लिक के एजेंडे के अनुसार नहीं थी। शांताश्री ने ये भी लिखा कि चैनल के कई सहकर्मियों को लगता है कि रिया के अपार्टमेंट के बाहर डिलिवरी ब्वॉयज और लोगों को परेशान करने, चिल्लाने और महिलाओं के कपड़े खींचना से वे चैनल में बने रहेंगे।
शांताश्री यहीं नहीं रूकी और उन्होंने ये आरोप भी लगाए कि जब वे रिया के खिलाफ खबरें लेकर नहीं आ रही थी तो उन्हें सजा के तौर पर 72 घंटे तक काम कराया गया।
इससे पहले शांताश्री ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘रिपब्लिक में निश्चित तौर पर पत्रकारिता मर गई है। अब तक मैंने जो भी स्टोरी की है, उस पर मैं गर्व से कह सकती हूं कि कोई पक्षपात नहीं था। जब एक महिला को बदनाम करने के लिए मुझे नैतिकताओं को परे रखना था, तब मैंने आखिरकार एक स्टैंड लिया #JusticeForRhea’
शांताश्री लिखती हैं कि सुशांत के फैंस को याद रखना चाहिए कि परिवार ने रिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ बैठकर ड्रग्स लेने के आरोप नहीं लगाए हैं। ये मर्डर और हेराफेरी के आरोप हैं जिसकी जांच अभी भी जारी है।
Leave a Reply