
मथुरा। रालोद की ऐसी हाहाकारी हार की तो किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने मतगणना के हर राउंड में इतनी बुरी तरह चीर-फाड़ की कि हैंडपंप के पुर्जे-पुर्जे बिखर गए। मथुरा-वृंदावन विधानसभा क्षेत्र में तो उनकी इकतरफा लीड मानी जा ही रही थी, पर उन्होंने जिस तरह हर विस क्षेत्र में दहाड़ लगाई, उससे रालोद समर्थक बुरी तरह सिहर गए।
भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी की इतनी गजब जीत रही कि उसने 2014 का इतिहास याद करा दिया। मथुरा-वृंदावन विस क्षेत्र में उन्होंने रालोद को बुरी तरह धोया। यहां जीत-हार में भारी अंतर रहा। हेमा जहां हर राउंड में अमूमन छह हजार वोट हासिल करती रहीं, वहीं रालोद प्रत्याशी मुश्किल से दो हजार करीब वोट हासिल कर पा रहे थे। कांग्रेस प्रत्याशी की तो और भी बुरी हालत रही। वह महज एक हजार वोट हासिल करने में हांफते रहे।
Leave a Reply