इलाज से नहीं हुआ फायदा तो कराई बायोप्सी
राकेश रोशन ने बताया, ‘यह सब एक छाले से शुरू हुआ था. मेरे फैमिली डॉक्टर ने उसका कई बार इलाज किया लेकिन वो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था. वो छाला बेहद छोटा था और उसमें कोई दर्द व खुजली जैसी समस्या भी नहीं थी.’ उन्होंने आगे बताया कि एक दिन वह हिंदुजा हॉस्पिटल में अपने दोस्त से मिलने गए थे. जब वह वहां से बाहर निकल रहे थे तो उनकी नजर उसके केबिन के बाहर लगे ईएनटी (नाक, कान, गला) के डॉक्टर का बोर्ड दिखा. उन्होंने तुरंत उनसे मुलाकात की. डॉक्टर ने उन्हें बायोप्सी कराने की सलाह दी.
जब कैंसर की पुष्टि हुई तो ऋतिक के साथ थे राकेश
‘2-3 महीने तकलीफ से गुजरा’
कीमोथेरेपी और सर्जरी हुई
राकेश रोशन ने अपने कैंसर के इलाज की जानकारी देते हुए आगे बताया, ‘तीन हफ्ते बाद कोकिलाबेन अस्पताल में मेरी कीमोथेरेपी शुरू हुई. यह रोजाना करीब 4 से 5 घंटे का होती थी. मेरी सर्जरी एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में हुई. उन्होंने मुझे सिस्प्लाटिन दी. आमतौर पर इसकी मात्रा 40 होती है लेकिन मुझे यह 100 दी जाती थी. यहां तक कि मुझे दिए जाने वाले रेडिएशन को भी बढ़ाकर 60 से 67 कर दिया गया.’ उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर मुझसे कहते थे आपकी विल पावर काफी अधिक है.’
‘परिवार भी स्वास्थ्य परेशानियों से गुजरा था’
राकेश रोशन ने अपने परिवार की स्वास्थ्य तकलीफों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के सभी सदस्य स्वास्थ्य तकलीफों से गुजर चुके हैं. मेरी पत्नी उस दौरान अस्वस्थ थीं. मेरे ससुर की भी तबीयत खराब थी. सुनैना को भी कैंसर रहा था. ऋतिक की भी ब्रेन सर्जरी हो चुकी है. मैं कभी-कभी निराश होता था, लेकिन हमेशा वहीं बातें नहीं सोचता था. मैं निराशावादी इंसान नहीं हूं. मैं खुशकिस्मत भी रहा.
राकेश रोशन ने अपनी पीछे की जिंदगी के बारे में भी कुछ खुलासे किए. उन्होंने बताया कि जब ‘कहो ना प्यार है’ बस रिलीज ही हुई थी, उस समय मुझे ईसीजी कराना पड़ा था. मुझे कुछ ही समय में पता चल गया था कि मेरी नसों में ब्लॉकेज है. भगवान मेरे लिए काफी दयालू रहे. मैंने कभी हार नहीं मानी और इन सभी समस्याओं से बाहर निकल आया.’
निर्देशक राकेश रोशन ने इंटरव्यू के दौरान अपनी आगामी फिल्मों के बारे में भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह फिल्म कृष-4 के लिए काम शुरू कर दिया है. मैं कृष-4 पर काम कर रहा हूं लेकिन उसकी स्क्रिप्ट पर नहीं कर रहा. मैं उसका दोबारा विश्लेषण कर रहा हूं और उसमें कुछ जरूरी बदलाव कर रहा हूं. उन्होंने साफतौर पर कहा कि कृष-4 मेरी आगामी निर्देशित फिल्म है. बता दें कि अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी पिछले महीने यह कंफर्म किया था कि उनके पिता राकेश रोशन अगली फिल्म के लिए तैयार हैं.
Leave a Reply