संवाददाता
यूनिक समय/ मथुरा। रिफाइनरी पुलिस ने क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को लूट के माल समेत गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए लुटेरों ने 26 अक्टूबर को एक स्वर्णकार के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि थाना रिफाइनरी क्षेत्र में 26 अक्टूबर को भुडरसू जाने वाली सड़क पर सुरेश चंद सोनी को लूट लिया था। वह 25 हजार रुपये की नकदी समेत अन्य जेवर ले गए थे। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने लूट का खुलासा करने के लिए निर्देश दिए थे। क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के नेतृत्व में गठित टीम थाना रिफाइनरी व स्वाट टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर भरत चौधरी उर्फ विपिन उर्फ फ्लोवर पुत्र ओमप्रकाश उर्फ ओमी, मुकेश पुत्र बहोरन सिंह निवासी नगला गज्जू थाना राया तथा भानु उर्फ सचिन पुत्र भूरी सिंह निवासी अयेरा थाना राया को गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा करते हए एसपी सिटी उदय शंकर ने बताया है कि भानु ढकेल लगाकर केले बिकता है। मुकेश कनेक्टर का काम करता है। भरत आईटीआई पास है। और बताया भानु और मुकेश ने पहली बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। भरत पर राया में कई मुकदमे दर्ज हैं। इस लूट के आरोप में दो लुटेरों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक सदुवन राम गौतम, एसओजी टीम प्रभारी धीरज गौतम रिफाइनरी थाना के उप निरीक्षक नीटू सिंह तथा सुनील कुमार समेत आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
Leave a Reply