ऋषभ पंत ने खोला ताबड़तोड़ शतक का राज, कहा- गेंदबाज से था इस बात….

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ डे-नाइट अभ्यास मैच में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया था। मैच के दूसरे दिन के आखिरी ओवर में पंत ने 22 रन ठोककर अपना शतक पूरा किया था। अब पंत ने आखिरी ओवर में मचाए गदर के पीछे का राज खोला है और बताया है कि शतक के लिए उन्हें किस बात ने प्रेरित किया. पंत ने सिडनी में हुए इस मैच में सिर्फ 73 गेंदों में 103 रन बना डाले थे।

पिछले एक महीने से ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ मौजूद पंत फिटनेस के कारण पहले अभ्यास मैच में नहीं खेल पाए थे। वनडे और टी20 सीरीज में वह टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में एक महीने में उन्हें पहली बार इस अभ्यास मैच में ही मौका मिल पाया। पहली पारी में अंपायर के गलत फैसले के कारण सस्ते में आउट होने वाले पंत ने दूसरी पारी में कमजोर गेंदबाजी का भरपूर फायदा उठाकर शतक ठोक डाला।

अपनी इस पारी से जहां पंत काफी खुश नजर आए, तो वहीं आखिरी ओवर में उनके हमलावर अंदाज ने सबको रोमांचित कर दिया। पंत ने ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाज जैक विल्डरमथ के आखिरी ओवर में 4 चौके और एक छक्का जड़ा। पंत ने इसके बारे में बताया है कि विल्डरमथ की एक गेंद उनके पेट में लगी, जिससे उन्हें गुस्सा आ गया था और उन्होंने सबक सिखाने का फैसला किया।

पहली बॉल मेरे पेट पर लगी, तो उससे मुझे थोड़ा गुस्सा आ गया और सोचा कि एक-दो ट्राई करना करना ही पड़ेगा. मैंने कोशिश की और फिर विहारी ने भी आकर कहा कि शतक हो सकता है, कोशिश कर। मैंने कोशिश की और फिर वो भी गेंद डालता रहा और मैं मारता गया और एक अच्छा शतक हो गया।

एक महीने बाद मिला खेलने का मौका
पंत को अपनी इस पारी से काफी आत्मविश्वास मिला है. BCCI की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में अपनी इस पारी के बारे में बताया और कहा,

“काफी आत्मविश्वास मिलता है क्योंकि एक महीने से ऑस्ट्रेलिया में था और पहले प्रैक्टिस मैच में भी नहीं खेला क्योंकि चोट लगी थी. दूसरे मैच की पहली पारी में भी थोड़ा लेग बिफोर का फैसला अंपायर की ओर से गलत हो गया था. दूसरी में यही कोशिश थी कि ज्यादा से ज्यादा वक्त लूं. मेरे लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली पारी है

इस पारी से पंत ने पहले टेस्ट के लिए विकेटकीपर की जगह के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है. टीम मैनेजमेंट के सामने अब नया सिरदर्द शुरू हो गया है. टीम के सीनियर और ज्यादा बेहतर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने भी पहले अभ्यास मैच में एक अच्छी पारी खेलकर 80 से ज्यादा रन बनाए थे. ऐसे में एडिलेड टेस्ट में विकेटकीपर का चयन आसान नहीं होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*