मुंबई। जहां एक ओर पूरे देश की जनता और सरकार खतरनाक कोरोनावायरस से लड़ रही है और सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ाने के तमाम प्रयास कर रही वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन की मरकज बिल्डिंग की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. दिल्ली की इस घटना के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है और तबलीगी जमात में शामिल होने वालों की तलाश शुरू कर दी गई. अब इस पर बॉलीवुड का भी रिएक्शन आने लगा है. एक्टर ऋषि कपूर ने इसको लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
Aaj ye hua kal kya kya hona hai? That is why I said we need the military out. Emergency.
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 31, 2020
ऋषि कपूर ने कहा कि जब मैंने कुछ दिन पहले इन हालातों को लेकर देश में इमरजेंसी लगाने की बात कही थी तब मुझ पर बहुत सवाल उठ रहे थे लेकिन मुझे एहसास था कि जब तक कड़े कानून नहीं उठए जाएंगे तब तक इस वायरस को रोकने के सभी तमाम प्रयास पूरी तरह से सफल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने इसको लेकर ट्वीट भी किया और मैसेज भी दिया।
अपने ट्वीट में ऋषि कपूर ने लिखा कि आज तो यह हुआ है कल जाने क्या क्या होगा इसलिए मैंने कहा था कि हमें सैन्य ताकत की जरूतर है, इमरजेंसी लागू होनी चाहिए. बॉलीवुड एक्टर का यह ट्वीट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
आपको बता दें कि पूरे देश में 14 अप्रैल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन घोषित किया है बावजूद इसके दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हजारों की तादात में लोग इकट्ठा थे. पुलिस कार्रवाई में जिन लोगों को पकड़ा गया है उनमें से चार सौ से ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं.
Leave a Reply