
एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूज़ा बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल में से एक हैं। शादी के सात साल बाद भी दोनों में बखूबी प्यार देखने को मिलता है। कपल अपनी मैरिज लाइफ को खूब एंजाय करते हैं और हर बार एक-साथ दोनों में जबरदस्त बॉन्डिग देखने को मिलती है। बीते शुक्रवार कपल को देर रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान रितेश अपनी वाइफ जेनेलिया को एयरपोर्ट पर ड्रॉप करने आए हैं। जहां दोनो में बेहद प्यार देखने को मिल रहा है।
लुक की बात करें तो इस दौरान एक्ट्रेस जेनेलिया व्हाइट के ऊपर फ्लोरल जैकेट और ब्लैक जॉगिंग में नजर आ रही हैं। नो मेकअप और हाई पोनी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है। लुक को कैरी करते हुए जेनेलिया बेहद स्टनिंग लग रही है। वहीं स्टार रितेश देशमुख कैजुअल वियर में व्हाइट कलर के शूज पेयर किए हुए नजर आ रहे हैं।
एयरपोर्ट पर स्टार्स का दिलकश अंदाज देखने को मिल रहा है। काम की बात करें तो जेनेलिया इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर अपनी मैरिज लाइफ पर ज्यादा ध्यान देती हैं। दूसरी ओर स्टार रितेश देशमुख कुछ दिनों पहले में रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 4 को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं। इसके अलावा रितेश जल्द ही फिल्म मरजावां में अहम किरदार में नजर आएंगे।
Leave a Reply