सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) लगातार गिरफ्तारी और पूछताछ कर रही है। एनसीबी ने सुशांत सिंह की मौत मामले में मुख्य संदिग्ध रिया चक्रवर्ती से रविवार को करीब छह घंटे तक पूछताछ की। आज फिर यानी सोमवार को एनसीबी ने रिया को बुलाया है और पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि एनसीबी के पास सवालों की लंबी फेहरिस्त है, जिसका जवाब अब तक रिया पूरी तरह से नहीं दे पाई हैं, यही वजह है कि आज भी उनसे पूछताछ होगी। उधर सीबीआई ने भी कूपर अस्पताल में सुशांत के शव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई, एनसीबी और ईडी जांच कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं इस मामले से जुड़े सारे अपडेट्स…
महाराष्ट्र: वकील ने कहा रिया चक्रवर्ती गिरफ़्तारी के लिए तैयार हैं, गिरफ्तार होगी रिया?
– नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक अनुज केसवानी को ड्रग पेडलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनका नाम काइज़न इब्राहिम से पूछताछ के दौरान सामने आया था।
Mumbai: Narcotics Control Bureau (NCB) has arrested one Anuj Keswani for alleged drug peddling. His name was revealed during the interrogation of Kaizen Ibrahim
— ANI (@ANI) September 7, 2020
-सुशांत सिंह केस ड्रग्स से जुड़े मामले में एनसीबी पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती मुंबई स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ऑफिस पहुंचीं। आज रिया की पूछताछ का दूसरा दिन है।
Actor Rhea Chakraborty arrives at Narcotics Control Bureau office in Mumbai for the second day as part of the investigation related to #SushantSinghRajputCase. pic.twitter.com/8zV2zyroQm
— ANI (@ANI) September 7, 2020
रिया चक्रवर्ती (28) रविवार दोपहर 12 बजे पुलिसकर्मियों के साथ बल्लार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी कार्यालय पहुंची और शाम करीब छह बजे वहां से निकलीं। वहां से निकलते समय रिया के साथ पुलिसकर्मी मौजूद थे।
एनसीबी उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) एम अशोक जैन ने एजेंसी के कार्यालय के बाहर संवाददाताओं को बताया कि रिया को आज की ही तरह सोमवार को फिर से पूछताछ करने और उनका बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा।
महाराष्ट्र: कंगना रनौत से माफी मांगने को तैयार संजय राउत, पर रखी ये शर्त
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में आधिकारिक रूप से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिया ने स्वीकार किया है कि वह मादक पदार्थों का सेवन खुद नहीं करती थीं, बल्कि सुशांत के लिए रखती थीं। इसके साथ ही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम भी रविवार को कूपर अस्पताल पहुंची और वहां सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की।
रविवार को क्या हुआ
इससे पहले रविवार सुबह, शनिवार को गिरफ्तार किए गए सुशांत सिंह के घर काम करने वाले उनके सहायक दीपेश सावंत को नौ सितंबर तक एनसीबी हिरासत में भेज दिया गया है। सावंत को दिन भर हुई पूछताछ के बाद शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे रविवार सुबह एनसीबी अदालत में पेश किया गया, जहां उसे नौ सितंबर तक एनसीबी हिरासत में भेजने का निदेश दिया गया।
वीड़ियो: रिया चक्रवर्ती से ड्रग्स केस में NCB की पूछताछ शुरू, वकील बोले-गिरफ्तारी के लिए तैयार है
इसके साथ ही इस मामले में एनसीबी अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में सबसे प्रमुख संदिग्ध रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक तथा सुशांत के घर प्रबंधक सैमुअल मिरांडा को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था।
वकील ने रिया के लिए क्या कहा
रिया के वकील ने इस मामले को ‘अंधेरे में तीर चलाने वाला’ बताते हुए कहा कि वह (रिया) निर्दोष हैं और यही वजह है कि उसने अब तक अपनी अग्रिम जमानत के लिए किसी अदालत से संपर्क नहीं किया। मानेशिंदे ने शनिवार को जारी बयान में कहा, ‘रिया गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं। यदि किसी से प्यार करना गुनाह है तो वह इसका परिणाम भुगतेंगी। चूंकि वह निर्दोष हैं इसलिए उसने बिहार पुलिस, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय और एनसीबी की ओर से दर्ज किसी भी मामले में अग्रिम जमानत की याचिका नहीं दाखिल की है।’
पिता का गुस्सा और निराशा भरा प्रतिक्रिया
रिया के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत) इंद्रजीत ने अपने पुत्र शौविक की गिरफ्तारी पर शनिवार को गुस्से और निराशा भरी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘भारत को बधाई, आपने मेरे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मुझे यकीन है कि अगली बारी मेरी बेटी की है और मुझे नहीं पता कि उसके बाद कौन है। आपने एक मध्यम वगीर्य परिवार को पूरी तरह से बबार्द कर दिया है। लेकिन निश्चित रूप से न्याय के लिए सब कुछ उचित है। जय हिन्द।’
गौरतलब है कि बिहार के रहने वाले 34 वषीर्य अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने घर में मृत पाए गए थे। सुप्रीम कोर्ट के निदेर्श पर इस मामले की जांच मुंबई पुलिस से सीबीआई को सौंप दी गई थी।
Leave a Reply