दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बिहार में प्रभुत्व रखने वाले दलों का रंग भी देखने को मिलेगा। कांग्रेस और लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने रविवार को मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बीजेपी ने जेडीयू को समझौते के तहत दो सीटें दी हैं. दोनों दल बिहार में भी गठबंधन सरकार चला रहे हैं.
जेडीयू के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि पार्टी बुराड़ी और संगम विहार से चुनाव लड़ेगी। सूत्रों ने बताया कि बुराड़ी से शैलेंद्र कुमार और संगम विहार से एचसीएल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है।
इससे पहले कांग्रेस के साथ तालमेल कर दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रहे आरजेडी ने विधानसभा की चार सीटों के नामों की रविवार को घोषणा कर दी। आरजेडी सूत्रों के मुताबिक, पार्टी बुराड़ी, उत्तमनगर, पालम और किराड़ी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
Manoj Jha, Rashtriya Janata Dal: RJD will contest on four seats in #DelhiElection2020 as per our agreement with Congress. These seats are – Burari, Kirari, Uttam Nagar & Palam. pic.twitter.com/zzMl8arXIb
— ANI (@ANI) January 19, 2020
सूत्रों के मुताबिक इन सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। कांग्रेस और आरजेडी ने दिल्ली विधानसभा का चुनाव मिलकर लड़ने का शनिवार को फैसला किया था। दोनों दलों के बीच हुए समझौते के तहत आरजेडी को चार सीटें दी गई हैं। दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं, जिसके लिए आठ फरवरी को वोटिंग होगी।
Leave a Reply