यूपी के बांदा जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां बांदा से फतेहपुर जा रही यात्रियों से भरी रोडवेज बस को बांदा-टांडा नेशनल हाईवे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। बेकाबू ट्रक बस का आधा हिस्सा चीरता हुआ खाई में जा घुसा। बस में सवार नौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।इनमें सात माह की बच्ची सहित चार महिलाएं शामिल हैं। 24 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से छह की हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया गया है। सोमवार को दोपहर करीब 1:30 बजे बांदा डिपो से रोडवेज बस फतेहपुर के लिए रवाना हुई। इसमें लगभग 45 यात्री सवार थे।
बस चालक राजू यादव निवासी महोखर (बांदा) और परिचालक सरनाम सिंह निवासी कानपुर बच गए। घटना के कुछ देर ही बाद तिंदवारी थाना पुलिस पहुंच गई और सरकारी एंबुलेंस और प्राइवेट वाहनों से शवों और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। कई शवों की काफी देर बाद शिनाख्त हुई। डीएम हीरालाल और पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा भी मौके पर पहुंच गए और घायलों व शवों को अस्पताल भिजवाया।
अपनों की तलाश में भटकते रहे लोग
बस दुघर्टना में मरने वालों के शवों को पुलिस ने क्षत-विक्षत हालत में सीधे मर्च्युरी हाउस में रखवा दिया। उधर, परिजन अपनों की तलाश में भटकते रहे। उधर, प्रशासन और पुलिस मरने वालों की सही संख्या बताने को भी लेकर देर असमंजस्य में रहे। घंटों बाद मर्च्युरी हाउस में शिनाख्त का सिलसिला शुरू हुआ। कुछ शव तो इतने ज्यादा क्षत-विक्षत थे कि उन्हें पहचाना मुश्किल था। कपड़ों से पहचान हुई। फतेहुपर निवासी राजू सविता अपनी पत्नी सोनी देवी को नहीं पहचान पाये। बमुश्किल कपड़ाें से शिनाख्त की।
डीएम भड़के, तब इलाज में तेजी आई
बस दुघर्टना में घायलों को जिला अस्पताल में बेड तो दे दिए गए, लेकिन इलाज में लेटलतीफी हुई। इसी बीच डीएम हीरालाल अस्पताल आ गए। उन्हाेंने तड़पते और कराहते मरीजों को देखा तो डाक्टरों पर भड़क गए। इसके बाद घायलों के इलाज में तेजी आई। डीएम के निर्देश पर अस्पताल के सभी डाक्टरों के अलावा मेडिकल कालेज की टीम भी बुलाई गई। इन सभी ने घायलों का इलाज किया। जिला अस्पताल के ईएमओ डा. विनीत सचान, डा. बलबीर, डा. प्रदीप कुमार, डा. टीआर सरसैया , डा.मुकेश कुमार, डा. एसपी गुप्ता इलाज में जुटे रहे। डीएम के निर्देश पर मेडिकल कालेज प्रधानाचार्य डा. मुकेश यादव दर्जन भर डाक्टरों के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए और मरीजों का इलाज किया।
नेताओं और अफसरों का लगा जमावड़ा
हादसे की खबर इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया के जरिये मिलते ही जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में विभिन्न दलों के नेताओं ने भी दस्तक दी। उधर, हर घायल से डीएम को हालचाल लेते देते अन्य अधिकारी भी सक्रिय रहे। डीएम ने निर्देश दिया कि हर घायल के पास एक नर्स लगातार मौजूद रहे। एडीएम संतोष बहादुर, अपर एसपी, एलबीके पाल, सीओ सिटी आलोक मिश्रा पुलिस बल के साथ घायलों को बेड तक पहुंचाने में लगे रहे। उधर, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व बसपा नेता बलदेव वर्मा, व्यापार मंडल के अमित सेठ भोलू, सपा जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी, वृंदावन वैश्य, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित भी अस्पताल पहुंचे। उधर, रोडवेज एआरएम परमानंद स्टेशन इंचार्ज मुबीन अहमद, रज्जन शुक्ल भी जिला अस्पताल पहुंचे।
Leave a Reply