मथुरा। उत्तर प्रदेश सरकार की पहल पर मथुरा जिला प्रशासन ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम वित्त की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई।इसमें सर्वसम्मिति से निर्णय लिया इस महीने में मथुरा को 10% सड़क हादसा मुक्त किया जाये। सड़क सुरक्षा समिति ने सड़क हादसों की समीक्षा करने के बाद पाया मथुरा में 19 ब्लैक स्पॉट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन स्थानों पर जहां पर सड़क हादसों में लोगों की मौते हो रही है । सड़क हादसे के बाद एंबुलेंस को 20 से 25 में घटनास्थल पर पहुंचना होगा।
यह जानकारी देते हुए एआरटीओ बबिता सिंह ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से 17 जून से 22 जून सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । जिससे लोगों में जागरूकता लाने के साथ-साथ सड़क हादसों को कम किया जा सकेगा । उन्होंने बताया कि स्कूल बस व ओटो में हो रही ओवरलोडिंग के साथ हेलमेट और सीट बेल्ट लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा । बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर से बंदूक की आवाज निकालने वालों को जेल भेजा जाएगा । पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज रहा है।
इसमें ट्रैफिक पुलिस एसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ,परिवहन विभाग से एआरटीओ प्रशासन सुश्री बविता सिंह ,एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार सिंह ,एआरटीओ प्रवर्तन मनोज मिश्रा ,सामाजिक संगठन के रूप में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जन जागरूकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित व प्रदेश महासचिव मनीष दयाल, ऑटो यूनियन की तरफ से अध्यक्ष जहीर खान, टैक्सी यूनियन से मौ. जाहिद , नगर निगम मथुरा, नेशनल हाईवे प्राधिकरण के अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, जिला चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ अन्य विभागों ने अपनी सहभागिता की।
Leave a Reply