वृंदावन में शाही स्नान कल, तैयारियां पूरी

प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक (कुंभ मेला) का दूसरा शाही स्नान कल होगा। डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने तीनों अनी अखाड़ों के प्रमुख संतों के साथ बातचीत कर अंतिम रुप दे दिया है।

कुंभ मेला मे आए अखाड़ों के साधु-संत कल देवराहा बाबा आश्रम मार्ग मेला स्थल से राजशाही अंदाज में पेशवाही निकलेगी। यह बताया जा रहा है कि इस बार पेशवाही ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर के रास्ते से गुजरेगी।
पेशवाही और शाही स्नान के लिए पेशवाई सुबह 8.30 बजे नगर भ्रमण करने के लिए निकलेगी। पेशवाई की अगुवाई तीन अनि और 18 अखाड़ों के श्रीमहंत करेंगे। इसमें करीब 250 महामंडलेश्वर शामिल होंगे।

पेशवाई और शाही स्नान को देखते हुए कुंभ मेला प्रशासन ने भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही सभी पासों को निरस्त कर दिया है। नौ मार्च पर एकादशी के शाही स्नान को लेकर अधिकारी पूरी तरह से एलर्ट नजर आ रहे हैं। यमुना में प्रदूषित जल होने और कम मात्रा में जल होने की स्थिति के बारे में डीएम ने बताया गया कि गंगाजल का प्रभाव बढ़ा दिया गया है। प्रदूषण विभाग की टीमें भी पानी की सैंपलिंग लगातार कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*