
दिनेश मदान के बयान पर बोले नितिन गडकरी
पहले तो दिनेश ने चालान भरने से इंकार किया लेकिन बाद में उन्होंने मोदी सरकार को लेकर बयान देते हुए कहा कि उन्हें कोई आइडिया ही नहीं था कि मोदी सरकार ने नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि,”आज के बाद मैं अपने सारे कागजात गाड़ी में रखूंगा और हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाऊंगा।” इस पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जवाब देते हुए कहा कि,”हमें (सरकार को) ज्यादा चालान की इच्छा नहीं है। सभी नियमों का पालन होना चाहिए। जुर्माना लगाने का मौका ही नहीं आना चाहिए।”
पीएम नरेंद्र मोदी सरकार अपने सख्त रवैये और कड़े फैसले के लिए जानी जाती है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर भारतीय जनता पार्टी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान समेत भारत के उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेसी नेता राहुल गांधी जैसे कई दिग्गजों ने इस फैसले पर विरोध जताया है।
अब तीन तलाक, अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद मोदी सरकार ने पूरे देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू कर दिया है। जिसके तहत यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर भारी भरकम चालान की व्यवस्था की गयी है। जैसे अगर कोई बिना डीएल के गाड़ी चलाता हुआ पाया गया तो यातायात पुलिस उस पर 5,000 रुपये का चालान काट देगी। हाल ही में दिल्ली के एक युवक दिनेश मदान पर यातायात पुलिस ने 23,000 रुपये का चालान काट दिया। दिनेश ने यह कहते हुए जुर्माना भरने से मना कर दिया कि उनकी तो स्कूटी ही 15,000 रुपये की कीमत की है।
Leave a Reply