आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाह की बहन गायब, जताई अपहरण की आशंका

पति से चल रहा था विवाद, पुलिस जांच में जुटी।
मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला कार्यवाह की बहन दो दिन से गायब है, उनका पति से विवाद चल रहा है। परिजनों को आशंका है कि उसका अपहरण कर लिया गया है। जब उन्होंने पिता को फोन किया था तो मार दिया-मार दिया चिल्ला रही थीं, उसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। पुलिस ने जांच कराई तो दोपहर 12 बजे उनकी लोकेशन श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर मिली है।
थाना हाईवे क्षेत्र की राधापुरम कालोनी निवासी मनोज सोनी पुत्र प्रेमचंद सोनी आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाह रह चुके हैं। उनकी बहन पूनम की शादी दस वर्ष पूर्व अलीगढ़ के खैर निवासी बालकृष्ण पुत्र विपिन बिहारी के साथ हुई थी। पति से उनका विवाद चल रहा है। मामला अलीगढ़ की कोर्ट में विचाराधीन है। छह जून को पूनम भाई मनोज से मिलने राधापुरम एस्टेट आईं थीं। यहां से वह दस जून को पिता से मिलने नौहझील जाने की कहकर साढ़े ग्यारह बजे घर से निकलीं। इस दौरान उन्होंने दो फोन किए। पहला बहन रूबी को किया। उसे बताया कि वह नौहझील आ रही हैं। इसके बाद करीब 12:10 बजे उन्होंने पिता प्रेमचंद सोनी को फोन किया। फोन पर वह मार दिया-मार दिया चिल्ला रही थीं और उसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ हो गया।
परिजनों ने बताया कि कुछ माह पूर्व अलीगढ़ में तारीख के दौरान पति और उसके दोस्तों ने बहन का अपहरण कर लिया था, इसका मुकदमा थाना लोधा अलीगढ़ में दर्ज है। इंस्पेक्टर हाईवे नितिन कसाना ने बताया कि पूनम के परिजन सुबह उनसे आकर मिले थे, उन्होंने मामले की जांच को प्राथमिकता से लिया है। दोपहर 12 बजे तक पूनम के सेलफोन की लोकेशन जन्मभूमि पर आ रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*