नहीं मिला पीने को पानी, अधिकारी खाते रहे काजू
राया (मथुरा)। विकास खण्ड राया के सभागार में कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जल संचयन पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया।इसमें सैकड़ों की तादात में ग्राम प्रधान और किसान पहुंचे।
जिसमें भाग लेने के लिए किसान मंगलवार की सुबह 10:00 बजे सभागार में पहुंच गए। वे भूखे प्यासे ही अधिकारियों के वक्तव्य सुन रहे थे। तभी मंच पर बैठे अधिकारियों ने उन किसानों को पानी तक भी नहीं पिलाया और मंच पर बैठकर कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि काजू बिस्किट और मिठाई खाते रहे। किसान भीषण गर्मी में पीने के पानी को व्याकुल हो उठे। लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का दिल नहीं पसीजा। देखते देखते ही दोपहर के ढाई बज गये। किसानों प्रधानों को पानी तक नहीं मिला।फिर क्या था उनकी सीमा का बाँध टूट गई। किसानों ने ब्लाक सभागार से बाहर निकल कर अधिकारियों के प्रति नारे बाजी करने लगे। हंगामा बढ़ता देखकर अधिकारी किसानों के पास पहुंचे और अनुनय विनय के बाद अंदर ले गए। तक जाकर मामला शांत हुआ।
Leave a Reply