कमलनाथ के आइटम वाले कमेंट पर बवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- एमपी की महिलाएं सिखाएंगी सबक

कमलनाथ के आइटम वाले कमेंट पर बवाल
कमलनाथ के आइटम वाले कमेंट पर बवाल

नई दिल्‍ली: मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव की तैयारियों के बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को आइटम कह दिया, जिसके बाद से ही एमपी की सियासत गरमाई हुई है। सीएम शिवराज ने आज मौन व्रत रखने का ऐलान किया हैं तो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ को मध्‍य प्रदेश की महिलाएं सबक सीखाएंगी।

Exclusive: REET 2020 को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कब होगी परीक्षा?

कमलनाथ पर भड़के सीएम शिवराज ने कहा है कि कांग्रेस ने मुझे ‘भूखा-नंगा’ कहा और एक महिला के लिए आपने ‘आइटम’ जैसे शब्द का इस्तेमाल कर अपनी सामंतवादी सोच फिर उजागर कर दी है। कमलनाथ की टिप्पणी के विरोध में बीजेपी नेताओं ने आज एमपी में 2 घंटे का मौन व्रत रखने का ऐलान किया है। हालांकि बाद में कमलनाथ ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि आइटम असम्मानजनक शब्द नहीं, मैं भी आइटम हूं, आप भी आइटम हैं। इमरती देवी उन पूर्व विधायकों में से एक हैं, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था। इमरती देवी को ज्योतिरादित्य सिंधिया का कट्टर समर्थक माना जाता है।

बलिया विधायक: योगी सरकार को खुली चुनौती, दिया एक सप्ताह का मौका

दूसरी ओर, कमलनाथ के बयान पर भाजपा द्वारा इमरती देवी के सम्मान में मौन विरोध किया जाएगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चव्हाण भोपाल में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक मौन पालन रखेंगे। साथ ही, पूरे मध्य प्रदेश में भाजपा कमलनाथ के खिलाफ सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आंदोलन करेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*