चौमुहां (मथुरा) रविवार को कस्बा चौमुहां में विद्युत विभाग ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर बिजली बिल के दर्जनों बड़े बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदन किए। बिजली विभाग के इस अभियान से कस्बा के लोगों में हड़कंप मच गया।
एसडीओ राहुल चौरसिया ने बताया कि कस्बा चौमुहां में 10 हजार से ऊपर के बिजली बिल बड़े बकायेदारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है । बिल समय पर न जमा करने वालों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। साथ ही बिजली चोरी कर लाईन को हानि पहुचाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। आगरा जॉन से आये बिजली विभाग में चीफ इंजीनियर ऐके सिंह ने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग सौ में से दस प्रतिशत उपभोक्ता ही बिल जमा कर रहे हैं। जबकि हमे बिजली खरीदकर बिजली निर्माताओं को समय पर भुगतान करना होता है। आज पूरे प्रदेश में एक लाख कनेक्शन काटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चौमुहां खण्ड में आज दो सौ कनेक्शन काटने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि कनेक्शन काटने के बाद यदि उपभोक्ता दोबारा बिजली जलाता हुआ मिलता है तो सम्बन्धित संविदाकर्मी लाईनमैने की जिम्मेदारी समझते हुए उसके खिलाफ बिजली चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।।
Leave a Reply