रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर रुपये ठगे

मथुरा। रेलवे में नौकरी लगवाने के बहाने एक युवक ने अपने साथियों से हजारों रुपये की ठगी की। पैसा वापस मांगने पर उक्त युवक धमकियां दे रहा है। पीड़ित युवकों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नंदगांव रोड स्थित जिंदल फैक्ट्री में कार्य करने वाले गांव धर्मनगर निवासी इंद्रजीत पुत्र रेखपाल व बठैनकलां निवासी ताराचंद पुत्र नवल सुख के साथ कंपनी में काम करने वाला उनका साथी मुरारी निवासी गांव खिटावटा, जो कि इलैक्ट्रीशियन पद पर तैनात है। उसने दोनों की रेलवे में नौकरी लगवाने की एवज में उसने इंद्रजीत और ताराचंद से तीन-तीन लाख रुपये मांगे। वर्ष 2014 में उन्होंने फार्म भरे, जिसके कॉल लेटर उनके पास आए थे।
इसके बाद उसने दोनों से 50-50 हजार रुपये ले लिए और शेष रकम मेडिकल होने के बाद देने की बात कही थी। उनका दानापुर रेलवे अस्पताल में मेडिकल भी कराया। पीड़ितों का आरोप है कि जब उनको डीआरएम कार्यालय हावड़ा भेजा गया, तो वहां सभी कागजातों को फर्जी बताया गया। पीड़ित ने इंद्रजीत और ताराचंद ने गांव खिटाविटा निवासी मुरारी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*